बिहार

bihar

मिड डे मील में कीड़े मिलने की शिकायत पर टीचर ने की बच्चों की पिटाई, छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Jul 30, 2022, 4:58 PM IST

मिड डे मिल में कीड़े मिलने की शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक ने छात्रों की पिटाई (students beaten By teacher in gopalganj) कर दी. इस पर छात्र छात्राओं का गुस्सा भड़क गया और स्कूल में जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर...

छात्रों की पिटाई
छात्रों की पिटाई

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में फुलवरिया प्रखंड के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में कीड़ा मिलने के शिकायत (Complaint getting insects in mid day meal) करने पर शिक्षक द्वारा छात्रों की पिटाई कर दी गई, जिससे आक्रोशित होकर छात्र छात्राओं ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. बच्चों का गुस्सा भड़कने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित छात्र छात्राओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. पूरे मामले में बीडीओ ने स्कूल के शिक्षकों को आगे से ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में सरकारी स्कूल में उपस्थिति को लेकर हुआ विवाद, शिक्षक और ग्रामीणों में हुई नोंकझोंक

शिकायत करने पर स्कूल में छात्रों की पिटाईःदरअसल सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं के लिए मिड डे मील योजना के तहत भोजन की व्यवस्था की गई है. इसी के तहत फुलवरिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बैरागी टोला (Government Middle School Bairagi Tola) में मिल रहे भोजन में कई बार कीड़े मिले. जिसे देखकर छात्र छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रचार्य से की. जिस पर प्रचार्य द्वारा बच्चों डांट फटकार कर पिटाई कर दी. इस घटना के बाद छात्र आक्रोशित हो गए और स्कूल में जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में स्मार्ट क्लास में चल रहा था फुहर गाना, वीडियो हुआ वायरल

मध्यान भोजन में कीड़ा निकलने की शिकायत ःवहीं, सूचना के बाद स्कूल पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र राम, उप मुखिया अमित कुमार और वार्ड सदस्य साहेब जान अंसारी के समझाने पर बच्चे शांत हुए. छात्रों ने आरोप लगाया कि मध्यान भोजन में कीड़ा निकलने की शिकायत किया तो प्रधानाध्यापक के द्वारा जमकर फटकार लगाई गई. इतना ही नहीं छात्रों की प्रधानाध्यापक द्वारा पिटाई भी की गई. प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस तरह की जब भी ख़ामियों की शिकायत की जाती है तो प्रधानाध्यापक के द्वारा डांटकर भगा दिया जाता है. छात्रों में मध्याह्न भोजन को लेकर काफी नाराजगी थी.

"हमेशा हमलोग के खाने में कीड़ा निकलता है, जब सर से बोले तो सर बोले की ठीक है अगली बार जब मिलेगा तो हम प्रिंसिपल से बात करेंगे. फिर एक दिन और खाने में कीड़ा निकला, तो हमलोग सर के पास गए. जब खाने में कीड़ा निकलने की शिकायत की तो मुकेश सर डांटने लगे और छात्रों को पीटा भी. सर से हमलोग यही पूछ रहे थे कि आखिर बार-बार ऐसा क्यों होता है, हमेशा खाने में कुछ ना कुछ मिल ही जाता है, जो हमारे स्वास्थ के लिए ठीक नहीं है"- स्कूल की छात्रा

बीडीओ ने दी सख्त चेतावनीः वहीं, इस मामले की सूचना मिलने पर जांच करने पहुंचे बीडीओ अजीत कुमार रोशन ने प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और रसोइयों को जमकर फटकार लगाई. बीडीओ ने कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा शिकायत मिली तो विभागीय अनुशंसा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसका जिम्मेवार विद्यालय परिवार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details