बिहार

bihar

गोपालगंज से STF ने 5 अपराधियों को पिस्तौल और गोलियों के साथ किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2022, 5:33 PM IST

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गोपालगंज जिला पुलिस के सहयोग से कुख्यात सुंदरम कुमार सोनी समेत पांच वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया (STF arrested 5 criminals from gopalganj) है. इनके पास से दो पिस्तौल और एक दर्जन कारतूस भी जब्त किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी फुलवरिया थाना कांड संख्या 310/2022 के तहत की गई है.

छापे के लिए जाते बिहार एसटीएफ के जवान
छापे के लिए जाते बिहार एसटीएफ के जवान

गोपालगंज :बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ( Bihar Special Task Force) को एक बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गोपालगंज जिला पुलिस के सहयोग से गोपालगंज जिले के पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के नाम सुंदरम कुमार सोनी, कुलदीप कुमार, विवेक कुमार, अफजल हुसैन और सत्यम सिंह है. इनके पास से दो पिस्तौल और गोलियां जब्त की गई हैं. आर्म्स एक्ट के तहत इनकी गिरफ्तारी के बाद बताया गया कि इनकी गिरफ्तारी फुलवरिया थाने में (कांड संख्या 310/2022) के सिलसिले में की गई है.

ये भी पढ़ें :- गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

मीरगंज थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी : बिहार एसटीएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इन सबकी गिरफ्तारी 16 जुलाई 2022 को गोपालगंज के फुलवरिया थाने में दर्ज 310/2022 के तहत आर्म्स एक्ट में की गई है. इनको छापेमारी कर गोपालगंज जिले के ही मीरगंज थाना क्षेत्र से गुरुवार को अवैध हथियारों और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.

दो पिस्तौल के साथ मिलीं एक दर्जन गोलियां भी : गिरफ्तारी के वक्त इनके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल, 12 कारतूस, एक लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन अपराधियों की तलाश स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बिहार एसटीएफ ने गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र से इनकी गिरफ्तारी की है.

ये भी पढ़ें :-गोपालगंज: अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों की गिरफ्तारी, हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details