बिहार

bihar

Gopalganj News: 'बेटी को भूल जाओ'.. नाबालिग को अगवा कर आरोपी ने परिजनों के मोबाइल पर भेजा अश्लील फोटो

By

Published : Apr 6, 2023, 3:41 PM IST

गोपालगंज में नेटवर्किंग कंपनी में काम करने वाली नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है. आरोपी ने लड़की के परिजनों को जानकारी दी है कि वो उसके साथ दिल्ली में है और उसे खोजने की कोशिश न की जाय. वहीं, आरोपी ने नाबालिग का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. नाबालिग के पिता ने एसडीपीओ से न्याय की गुहार लगाई है.

गोपालगंज में नाबालिग का अपहरण
गोपालगंज में नाबालिग का अपहरण

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की का अपहरण (Kidnapping of Minor Girl In Gopalganj) का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ता ने लड़की के परिजनों के मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजकर उसे भूल जाने की बात कही है. वहीं आरोपी ने लड़की का अश्लील फोटो वायरल करने की भी धमकी दे रहा है. नाबालिग के पिता ने एसडीपीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- वैशाली से अगवा कर दिल्ली में किया नाबालिग से गैंगरेप, 4 महीने तक करता रहा यौन शोषण

नाबालिग लड़की का अपहरण: दरअसल, इस बारे में नबालिग लड़की के पिता ने बताया कि 30 मार्च को उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से नेटवर्किंग मार्केटिंग कम्पनी से पैसा निकालने के लिए निकली थी. लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची. तब उसकी खोजबीन की गई. खोजबीन के बाद पता चला कि किसी लड़के ने उसे अपने साथ बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया है. इसी बीच आरोपी युवक के बारे में पता लगाया गया, जो बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

पिता ने एसडीपीओ से लगाई न्याय की गुहार: आरोपी गंडक कालोनी के पास ही काम करता था. नाबालिग के पिता ने बताया कि जब उसके घर गए तो सभी लोग घर छोड़ फरार थे. इसके बाद आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर लड़की का अश्लील फोटो शेयर किया और लिखा कि 'हम लोग दिल्ली में भाग कर आ गए हैं. हमे खोजने की कोशिश ना करें. हम लोग खुश हैं. आरोपी ने स्टेटस के माध्यम से धमकी देते हुए लिखा है कि हमें खोजने की कोशिश की गई तो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. आरोपी ने आगे लिखा है कि 'हम लोगों का भागने में लड़की की मां और एक लड़की ने उनकी मदद की है.

मामले की जांच में जुटी: लड़की के पिता ने बताया की फोटो वायरल होने के बाद तत्काल थावे थाना में लिखित आवेदन दिया, लेकिन थाना ने आवेदन नहीं लिया. इसके बाद महिला थाना गये, लेकिन महिला थाना भी आवेदन नहीं ली. उसके बाद एसडीपीओ के पास गए, तब आवेदन लिया गया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित पिता ने कहा है कि ''मेरी बेटी को शादी के नीयत से नहीं बल्कि उससे वेश्यावृत्ति कराने के उद्देश्य से अपहरण किया गया है.'' वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details