बिहार

bihar

भाई-बहन और पड़ोसी मिलकर करते थे KBC के नाम पर फ्रॉड, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2023, 7:42 AM IST

बिहार में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गोपालगंज में कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फ्रॉड (Fraud in the name of KBC in Gopalganj) का मामला सामने आया है. यहां भाई-बहन और एक पड़ोसी मिलकर लोगों से फ्रॉड करते थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में कौन बनेगा करोड़पति
गोपालगंज में कौन बनेगा करोड़पति

गोपालगंज: जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा गांव में हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज पुलिस के सहयोग से तीन लोगों को कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी (Fraud in the name of Kaun Banega Crorepati) के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में भाई-बहन और उसके पड़ोसी शामिल है. फिलहाल हरियाणा पुलिस तीनो को अपने साथ हरियाणा लेकर चली गई है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान पथरा गांव निवासी मो. मुस्तफा का बेटा नौशाद आलम, उसकी बेटी और मो.मोजीबुल रहमान का बेटा मो.अनीश रहमान के रूप में की गई है.

पढ़ें-बिहार में High Court जज के सेक्रेटरी से साइबर फ्रॉड, उड़ाए 1.38 लाख


KBC के नाम पर फ्रॉड: दरअसल इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फ्रॉड कर, लोगों से आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले के खिलाफ हरियाणा के फरीदाबाद में मामला दर्ज किया गया था. दर्ज एफआईआर के आधार पर हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान फ्रॉड करनेवाले तीन साइबर अपराधियों को हरियाणा की साइबर सेल ने गोपालगंज पुलिस की मदद गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में छापेमारी के दौरान तीनों साइबर पकड़े गएं. इनमें भाई-बहन और पड़ोसी युवक शामिल हैं.

घर से आपत्तिजनक सामान बरामद: पुलिस ने छापेमारी के दौरान इनके घर से मोबाइल, पासबुक समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. फिलहाल इस गिरोह का मास्टर माइंड फरार बताया जा रहा है. हरियाण और जिला पुलिस मास्टरमाइंड की तलाश में लगातार छापेमारी करने में जुटी हुई है. वही इस इस गिरफ्तारी की जानकारी गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात (Gopalganj SP Swarna Prabhat) ने प्रेस रिलीज कर जारी की है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details