बिहार

bihar

बोले पूर्व मंत्री जनक राम- नीतीश-लालू हैं आरक्षण विरोधी

By

Published : Oct 17, 2022, 6:26 PM IST

आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज के आंबेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. धरना के माध्यम से नेताओं ने सीएम पर तीखा हमला बोला (janak ram attacked on nitish kumar). पढ़ें पूरी खबर....

एक दिवसीय धरना
एक दिवसीय धरना

गोपालगंज:आरक्षण के मुद्दे पर बिहार में सियासी संग्राम (political struggle in bihar) जारी है. आरक्षण के सवाल पर भाजपा आक्रमक है. इस मुद्दे को लेकर पार्टी के नेता लगातार सूबे की सरकार को घेर रहे हैं. बिहार के गोपालगंज शहर के आंबेडकर चौक पर आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से नेताओं ने सीएम पर तीखा हमला बोला. भाजपा नेताओं ने लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि लालू और नीतीश दोनों आरक्षण विरोधी हैं. दरअसल नगर निकाय चुनाव पर कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के बाद भाजपा और महागठबंधन के नेता आमने-सामने हो गए हैं.

यह भी पढ़ें :पूर्व मंत्री जनक राम ने CM पर बोला हमला, बोले एक बार फिर नीतीश कुमार ने पलटी मार मार दी

दोनों पार्टियां एक दूसरे पर लगा रही है आरोप :जदयू नेताओं ने पिछले दिनों पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत धरना देकर नगर निकाय चुनाव पर रोक लगने के भाजपा को जिम्मेवार ठहराया. वहीं आज भाजपा नेताओं द्वारा आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना देकर लालू और नीतीश पर हमला बोला है. वहीं धरना पर बैठे पूर्व खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने बताया कि आरक्षण विरोधी स्वयं नीतीश कुमार व उनके बड़े भाई लालू प्रसाद यादव हैं, जिन्होंने कहीं न कहीं आरक्षण को अवरुद्ध किया है.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनर्गल राग अलाप रहे हैं की आरक्षण हमने दिया है, जबकि आरक्षण नीतीश कुमार के नेतृत्व में नहीं मिली थी. नीतीश कुमार भाजपा के नेतृत्व में एनडीए के पार्ट बने तभी आरक्षण मिला है. तब गरीबों को राजनीतिक पदों पर बैठने का अवसर मिला है. नीतीश कुमार जब-जब अपने बड़े भाई लालू प्रसाद के संगत में जाते हैं तो वह पार्टी उनके लिए आरक्षण विरोधी है."-जनक राम, पूर्व मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details