बिहार

bihar

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा... जंगलराज पार्ट 1 के अपराधियों को फिर से स्थापित कर रहे नीतीश कुमार

By

Published : Aug 17, 2022, 8:22 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 के पहले के जंगलराज के अपराधियों को फिर से स्थापित करने का काम किया है. जिस तरह बिहार के नए कानून मंत्री के रूप में कार्तिकेय सिंह ने शपथ लिया, उसे पता चल रहा कि राज्य का कानून व्यवस्था गर्त में चली गयी है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का सीएम नीतीश कुमार पर हमला
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह का दाह संस्कार कार्यक्रम (Former Minister Subhash Singh Funeral) आयोजित किया गया. जिसमें बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं ने शिरकत कर श्रद्धाजंलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के महागठबंधन सरकार में कानून मंत्री बनाए गए कार्तिकेय सिंह (Law Minister Kartikeya Singh) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जंगलराज पार्ट-1 के अपराधियों को फिर से स्थापित किया जा रहा है. जिनका कानून तोड़ना ही धर्म था. बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह.. नम आंखों से दी गई विदाई

'राज्यपाल के सामने वारंटी को शपथ दिलाया':वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि बिहारवासियों को उम्मीद था कि नीतीश कुमार के पूर्व के चरित्र में परिवर्तन देखने को मिलेगा. लेकिन जिस तरह से एक वारंटी को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के सामने मंत्री पद का शपथ दिलाया गया, यह बता रहा है कि उनके उम्र में फासला जरूर आया है, पर सोच में कोई फासला नहीं आया है. इस दौरान बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी महागठबंधन सरकार पर हमला बोला.

'बिहार की जनता देगी मुंहतोड़ जवाब':पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद (Former Deputy CM Tarkishore Prasad) ने कहा कि जिस व्यक्ति के खिलाफ कानून का वारंट जारी है, फिर भी शपथ दिलाया गया. नीतीश कुमार 2005 के जंगलराज को पुनर्स्थापित करने का काम किया है. जिनका कानून तोड़ना ही धर्म था. जिस तरह एक वारंटी को शपथ दिलाया गया है. उससे समझ सकते हैं कि राज्य के कानून व्यवस्था का क्या हाल है.

उन्होंने कहा कि हम इसका निंदा करते हैं. राज्य में आपराधिक घटनाएं भी प्रारंभ हो गई है. कानून की नजर में जो दोषी हैं, ऐसे लोग शपथ खुलेआम ले रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बिहार में लाने का नीतीश कुमार ने काम किया है. बिहार की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.

"कानून का वारंट है, फिर भी शपथ दिलाया. बीजेपी हमेशा कहती रही है कि नीतीश कुमार 2005 के जंगलराज को पुनर्स्थापित करने का काम किया है. जिनका कानून तोड़ना ही धर्म था. जिस तरह एक वारंटी को शपथ दिलाया गया है. उससे समझ सकते हैं कि राज्य के कानून व्यवस्था किस गर्त में चली गई. बिहार की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी"-तारकिशोर प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details