बिहार

bihar

Loot In Gopalganj : ग्रामीण बैंक से पौने पांच लाख की लूट, कैश लेकर बदमाश फरार

By

Published : Mar 28, 2023, 8:38 PM IST

गोपालगंज के ग्रामीण बैंक में लूटपाट का मामला सामने आया है. यहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े 4 लाख 75 हजार रुपए लूट की और फरार हो गये. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले का जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

ग्रामीण बैंक से पौने पांच लाख की लूट
ग्रामीण बैंक से पौने पांच लाख की लूट

ग्रामीण बैंक से पौने पांच लाख की लूट

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर (Loot in Gopalganj Gramin Bank) ग्रामीण बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी के पास स्थित ग्रामीण बैंक से 4 लाख 75 हजार रुपए की लूट की और फरार हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: रात्रि गश्ती के दौरान बीएमपी हवलदार को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत

हथियार से लैस थे सभी बदमाश :घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजपट्टी गांव के पास उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा संचालित होता है. मंगलवार को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में हथियार से लैस बदमाश पहुंचे. तीन बदमाशों ने बैंक में घुसकर हथियार के बल पर काउंटर में रखे करीब 4 लाख 75 हजार रुपए लूट लिए. जबकि एक बदमाश बाहर की गतिविधि पर नजर रखने के लिए बाहर खड़ा था.

सोने की चेन भी छीनकर भाग गये:लूटपाट के दौरान लुटेरों ने बैंक के कैशियर के सोने की चेन भी छीन ली और भाग गये. इस वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गये. वहीं सूचना पाकर स्थानीय थाना और एसपी स्वर्ण प्रभात, एसडीपीओ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस:एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. जिसमे प्रशिक्षु डीएसपी, CI सदर, थानाध्यक्ष बैकुंठपुर, थावे, मीरगंज को शामिल किया गया है.

"दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में अपराधकर्मी आये थे. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. बदमाशों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई कर बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी. घटना के शीघ्र खुलासा के के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details