बिहार

bihar

कोरोना का साइड इफेक्ट: चनावे मंडल कारा में कैदियों से ई-मुलाकाती व्यवस्था लागू

By

Published : Apr 16, 2021, 5:56 PM IST

gopalganj
gopalganj

चनावे मंडलकारा में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए बंद कैदियों से ई-मुलाकाती व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत कैदी व परिजन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वार्ता कर सकेंगे.

गोपालगंज: जिले के चनावे मंडलकारा में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कैदियों से ई-मुलाकाती व्यवस्था लागू की गई है. इस नई व्यवस्था के तहत कैदी के परिवार के सदस्य या रिश्तेदार वीडियो कॉलिग के जरिए कैदियों से मुलाकात कर सकेंगे. इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद अभी तक 126 से अधिक बंदी और उनके परिजन इस हाईटेक सुविधा का लाभ उठा चुके हैं.

करना होगा ऑनलाइन आवेदन
दरअसल, लगातार बढ़ते कोविड-19 के प्रकोप और एहतियात जारी होने के बाद मंडल कारा चनावे में बंद कैदियों से ई-मुलाकाती व्यवस्था लागू की गई है. जिसके तहत कैदियों वे परिजन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वार्ता कर सकेंगे. इसके लिए निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस आवेदन को स्वीकृत होने के बाद कैदी से उनके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य ई-मुलाकात कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:Bihar Corona Update: PMCH में 5 तो NMCH में 9 की मौत, CM नीतीश शाम को करेंगे हाईलेवल मीटिंग

'कारा में बंद कैदियों से उनके परिवार के सदस्य या रिश्तेदारों से मुलाकात कराने के लिए यह एक नई पहल की गई है. इसके लिए मुलाकात करने वालों को अपने मोबाइल ब्राउजर में ई-मुलाकात ऑप्शन को क्लिक करना होगा. इसे क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा. फार्म को भरकर वीडियो कांफ्रेंसिग ऑप्शन को सिलेक्ट करके सबमिट बटन दबाना होगा. इसके बाद मुलाकात करने वालों के मोबाइल और ईमेल पर ओटीपी जाएगा. ओटीपी इंटर होने के बाद कारा प्रशासन आवेदन को स्वीकृति देने के साथ ही मुलाकात का समय निर्धारित करेगा. इसके आधार पर परिवार के सदस्य कैदियों से वीडियो कॉलिग सुविधा से मुलाकात कर सकेंगे': अमित कुमार, कारा अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details