बिहार

bihar

गोपालगंज: कुख्यात अपराधी नजीर गिरफ्तार, हथियार और चोरी की बाइक जब्त

By

Published : May 31, 2021, 1:17 PM IST

गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी नजीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को काफी दिनो से इसकी तलाश थी.

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंज: जिले के थावे थाना पुलिस (Bihar Police) ने कुख्यात अपराधी (Criminal Arrested) नजीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें :गोपालगंज: कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश, हथियार और चोरी की बाइक भी बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिहोरवा नहर के पास थाना अध्यक्ष छोटन कुमार के निर्देश पर छापेमरी की थी. इस दौरान बड़हरिया के मुसहरी गांव निवासी कुख्यात अपराधी नजीर अहमद को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चोरी की मोटरसाइकिल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

नजीर पर दर्ज हैं कई मुकदमे
सदर एसडीपीओ ने बताया कि नजीर अहमद होमगार्ड जवान की हत्या करने, थावे स्टेशन के पास गोलीबारी करने समेत कई कांडों में आरोपी है. गोपालगंज, सिवान बड़हरिया समेत कई थानों में इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. पुलिस ने पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details