बिहार

bihar

जहरीली शराब पीने से मृत व्यक्तियों के घर पहुंचे चिराग, कहा- सरकार दे पीड़ित परिवार को 25-25 लाख मुआवजा और नौकरी

By

Published : Nov 12, 2021, 7:07 PM IST

चिराग पासवान गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से मृत लोगों के परिवार से मिले. उन्होंने सराकर से जिम्मेदार व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही 25-25 लाख मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज (Gopalganj) के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में जहारीली शराब से हुई मौत मामले में राजनीतिक सियासत तेज हो गयी है. इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान महम्मदपुर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को 25-25 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे.

ये भी पढ़ें: UP से झूमते हुए वापस आ रहे थे बिहारी... बक्सर में 100 से ज्यादा पकड़ाए

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि जो शराब पिया वही दोषी है. बताइये कि ये जहरीली शराब आयी कहां से. पहले उन दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिनकी वजह से जहरीली शराबकांड हुई. नीतीश सरकार को शराबबंदी कानून को धरातल पर उतारना होगा. जिस तरह से शराब की बिक्री हो रही है. होम डिलिवरी की जा रही है. इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी सरकार और उनके प्रशासन की है.'-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि एक भी ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई, जिनकी वजह से जहरीली शराबकांड हुई है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कम से कम 25 लाख रुपये का मुआवजा और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए. क्योंकि सरकार की लापरवाही की वजह से जान गयी है. शराबबंदी कानून पूरी तरह से लागू रहता तो आज परिवार का सदस्य जीवित रहता. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को अबतक कल्याण योजना के माध्यम से कोई भी मुआवजा नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से 6 की मौत, पप्पू यादव का खुला चैलेंज- गांधी मैदान में फरिया लीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details