बिहार

bihar

गोपालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत, साले के तिलक में हिस्सा लेने जा रहा था ससुराल

By

Published : Apr 16, 2022, 10:30 PM IST

गोपालगंज में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Road Accident In Gopalganj) हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Accident In Gopalganj
Accident In Gopalganj

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के बरौली थाना (Barauli Police Station Of Gopalganj) क्षेत्र के रतन सराय-नवादा मुख्य पथ पर सड़क हादसेमें बाइक सवार युवक की मौत (Bike Rider Died In Road Accident In Gopalganj) हो गयी. बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिस कारण हादसा हो गया. युवक बाइक से अपने साले के तिलक समारोह में हिस्सा लेने ससुराल जा रहा था. हादसे के बाद दोनों परिवार में मातम छा गया.

पढ़ें-गोपालगंज में श्रद्धालुओं से भरी कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 2 की मौत.. 3 घायल

रतनसराय-नवादा पथ पर हुआ हादसाःमृतक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह गांव निवासी रंजीत कुमार साह के रूप में की गई है. रंजीत अपने साले के तिलक समारोह में हिस्सा लेने के लिए ससुराल नवादा जा रहा था. इसी दौरान रतनसराय-नवादा मुख्य पथ पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलने के बाद बरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.

पत्नी और बच्चे पहले ही जा चुके थे ससुराल:तिलक समारोह में शामिल होने के लिए रंजीत कुमार साह की पत्नी और उनके बच्चे पहले ही ससुराल चले गए थे. युवक रंजीत कुमार साह छह बहनों के बीच एक भाई था. ऐसे में उनकी मौत की सूचना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा है.

पढ़ें- गोपालगंज: साथ ही हुए जवान, मौत भी आयी एकसाथ, पसरा मातम

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details