बिहार

bihar

जमीन विवाद में महिला की फांसी लगाकर हत्या का प्रयास, बचाने गए 3 लोग भी मारपीट में घायल

By

Published : Nov 19, 2022, 11:22 AM IST

गोपालगंज में जमीन विवाद (land dispute in Gopalganj) में एक महिला की फांसी लगाकार हत्या करने की कोशिश की गई . इस घटना में 4 घायलों को परिजनों ने तत्तकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमीन विवाद में महिला की हत्या का आरोप
जमीन विवाद में महिला की हत्या का आरोप

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पूर्व के जमीन विवाद(Former land dispute in Gopalganj) में एक महिला की हत्या करने का प्रयास किया गया है. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों द्वारा महिला समेत चार लोगों को तत्तकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी जख्मियों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. वहीं महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के असन्दी महुअवा गांव की है.

पढ़ें-जमीन विवाद में सगे भाई ने भाई को धारदार हथियार से काटा, हत्या से सहमे लोग

पूर्व जमीन विवाद का है मामला: घायलों में किसुन भगत की पत्नी कमलावती देवी, हरि किशुन भगत के पत्नी अवरूति देवी, धनराज भगत का बेटा गोपाल प्रसाद और हरी किशुन भगत शामिल है. घटना के सन्दर्भ में घायालों के परिजनों ने बताया कि उनके पाटीदार की एक महिला अपने मायके में ही बस गई है. वह हमेशा घायल हुए लोगों की जमीन पर अपना अधिपत्य स्थापित करना चाहती है. जिसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. इसी बीच आज जख्मी महिला कमलावती देवी अपने आलू के खेत में घास बीन रही थीं तभी आरोपी महिला, उसका पति, बेटा और अन्य लोग पहुंच गए और खेत से महिला को बाहर निकालने लगे. इस बात पर पीड़ित ने विरोध जाहिर किया.


महिला को लगाई फांसी: विवाद बढ़ने के बाद आरोपियों ने महिला के गले में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर उसे लीची के पेड़ पर टांगने लगे. इसी बीच आस पास के लोगों द्वारा शोर मचाया गया. शोर की आवाज सुन महिला के पति समेत अन्य परिजन पहुंचे और आरोपियों के चंगुल से उसे छुड़ाया. हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट की घटना में महिला के पति समेत तीन लोग जख्मी हो गए. फिलहाल सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

पढ़ें-नवादा: जमीन विवाद को लेकर मारपीट में एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details