बिहार

bihar

गोपालगंज: पिता की डांट से नाराज पुत्र ने पी लिया फिनाइल, हालत गम्भीर

By

Published : Mar 6, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 6:42 PM IST

गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभत्ता गांव में एक पिता ने अपने पुत्र को डांट दिया. जिसके बाद पुत्र ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया.

angry son drink phenyl
angry son drink phenyl

गोपालगंज:उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभत्ता गांव में एक पिता ने अपने पुत्र को बेवजह घूमने से मना किया और डांट लगाई. पिता की डांट से आक्रोशित पुत्र ने फिनाइल पीकर आत्महत्याकरने की कोशिश की. वहीं पिता ने तत्काल अपने पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-किसानों ने पेश की हाइड्रोपोनिक खेती की मिसाल, तालाब में मछली पालन और ऊपर सब्जी उगाकर ले रहे दोगुना लाभ

बेटे ने पिया फिनाइल
दरअसल, गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभत्ता गांव निवासी मोहन सिंह ईंट भट्ठे पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. अपने पुत्र नीरज को बेवजह बाहर घूमते देख उसे डांटने लगे. जिससे गुस्साए पुत्र ने फिनाइल पी कर खुदकुशी करने की कोशिश की.

मेरा बेटा बिना वजह इधर-उधर घूमता रहता था. जिसको लेकर आज मैंने उसे डांट लगा दी. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने फिनाइल पी लिया. उसकी हालत खराब हो गई.-मोहन सिंह, नीरज के पिता

अस्पताल में भर्ती
युवक को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details