बिहार

bihar

साथ में शिव चर्चा कर रही थीं महिलाएं, तभी अचानक आ धमका युवक और मार दी गोली

By

Published : Jul 5, 2022, 2:22 PM IST

गया में शिवचर्चा के दौरान गोलीबारी (Firing in gaya) हुई है. गोली लगने से एक महिला जख्मी हो गई. जिसे गंभीर हालत में पीएमसीएच में रेफर किया है. वहीं, पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में शिवचर्चा के दौरान फायरिंग
गया में शिवचर्चा के दौरान फायरिंग

गया: बिहार के गया में शिव चर्चा के समय फायरिंग(Firing in Shivcharcha at Gaya) हुई है. जिले के बोधगया प्रखंड अंतर्गत मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में महिलाओं की टोली एक साथ बैठकर शिव चर्चा कर रही थी. उसी समय एक अज्ञात युवक ने वहां पर आकर फायरिंग शुरू कर दी. गोली का छर्रा लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं दो अन्य लोग भी मामूली तौर पर घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है.


पढ़ें-नालंदा: बुआ के नाम दादा ने लिख दी जमीन, नाराज पोता ने मारी गोली

शिव चर्चा में फायरिंग: फायरिंग के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोली लगने के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल महिला को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार मगध यूनिवर्सिटी थाना के पथरा गांव के मुन्ना सिंह की पत्नी संजू देवी शिव चर्चा में शामिल होने गई थी. उसी समय बीच शिव चर्चा में ही पहुंचा और अचानक गोली चलाने लगा. वहीं गोली लगने के बाद महिला संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं छर्रा लगने से दो अन्य लोग घायल हुए हैं. इन घायलों में बालचंद पासवान और एक अन्य व्यक्ति शामिल है.

बालचंद पासवान के मंदिर में शिव चर्चा का था आयोजन: पथरा गांव के बालचंद पासवान के घर के पास मंदिर में नियमित तौर पर शिव चर्चा का आयोजन किया जाता है. वहीं सोमवार को शिव चर्चा का आयोजन हुआ था. उसी दौरान अचानक एक शख्स पहुंचा और अपने हाथों में हथियार लेकर गोली चलाना शुरू कर दिया.

गोलीबारी से अफरा-तफरी मची: वहीं अचानक शिव चर्चा के दौरान इस तरह की गोलीबारी से अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं गोलीबारी करने के बाद युवक वहां से भागने में सफल रहा. वहीं मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली लगते ही संजू देवी पति (मुन्ना सिंह) खून से लथपथ होकर गिर पड़ी. वहीं महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया.

पढ़ें- Firing In Sitamarhi: मरीज बनकर पहुंचे अपराधियों ने डॉक्टर पर की फायरिंग, चूका निशाना

इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के बताया कि पथरा गांव में शिव चर्चा के दौरान गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं गोली मारने वाले अपराधी को चिन्हित करने का प्रयास जारी है. पुलिस मामले में छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details