गया: जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पंचायती अखाड़ा स्थित करबला मुख्य गेट को खुलवाने की मांग को लेकर बवाल मच गया. शुक्रवार की देर रात आक्रोशित लोगों ने सड़क से गुजर रहे वाहनों को निशाना बनाया. इस दौरान दर्जन भर वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए. कई वाहनों को ईंट-पत्थर चलाकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर 25 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कई पुलिसकर्मी घायल
जिले में इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. पुलिस के मुताबिक गुरूवार की देर संध्या को लोग जुटे हुए थे. वहीं भीड़ ज्यादा देख कर्बला के इमामबाड़ा ने पुलिस की मदद लेकर लोगों को बाहर कर दिया. इसके बाद 11:30 बजे कर्बला का गेट बंद कर दिया गया. मुहर्रम की कोई रस्म गुरूवार की रात को थी. कर्बला का गेट बंद कर दिए जाने और न खोलने को लेकर अचानक भीड़ सैंकड़ों की संख्या में जुट गई. इस दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया. इसके बीच गेट खोला की आवाज गूंज रही थी. वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई. हालांकि इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस के जवानों के साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया. पुलिस की टीम ने वरीय अधिकारी को इसकी खबर दी. इस बीच लोग सड़क से गुजर रहे वाहनों को ईंट-पत्थर से निशाना बनाते रहें.