बिहार

bihar

वजीरगंज में हथियार के बल पर प्रोफेसर के घर से लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Dec 8, 2020, 5:18 PM IST

गया में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से चोरी की घटनाए सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में गया में चोरों ने प्रोफेसर के घर लाखों की लूट की है.

गया
गया

गया:जिले के वजीरगंज में बाईपास रोड के पास एक प्रोफेसर के घर से सोमवार की रात हथियारबंद लुटेरों ने सात लाख की संपत्ति लूट ली. प्रो. दंपत्ति रात में सोने की तैयारी कर रहे थे तभी करीब एक दर्जन हथियारबंद लुटेरे उनके घर में प्रवेश कर गए. इसेक बाद हथियार का भय दिखाकर उन्हे बंधक बना लिया. लुटेरों ने बक्से को तोड़कर उसमें रखे नकद 75 हजार और जेवरात, कीमती बर्तन और कपड़े सहित सब कुछ लूट कर फरार हो गए.

प्रोफेसर के घर में लूट
वहीं, गृह स्वामी की ओर से लुटेरों का विरोध करने पर उन्हें राइफल के बट से मारकर जख्मी कर दिया गया. इतना ही नहीं, लुटेरे घर से जाने के वक्त दंपत्ति को एक कमरे में बंद कर दिया और चले गए. इसके बाद किसी तरह कमरे के एक दीवार को तोड़कर वह बाहर निकले और घायल अवस्था में ही वजीरगंज थाना पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की, लेकिन किसी तरह की सफलता नहीं मिली.

लुटेरों की तलाश जारी
वजीरगंज के पुलिस निरीक्षक अब्दुल गफ्फार ने बताया कि पीड़ित परिवार से लूट की घटना संबंधी लिखित आवेदन ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरी हुए सामान को बरामद कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details