बिहार

bihar

गया में घर में घुसकर मारपीट कर रहे थे अपराधी, मोहल्ले वालों ने खदेड़कर छीनी पिस्तौल

By

Published : May 2, 2022, 11:46 AM IST

गया जिले के रामपुर थाने में लोगों ने एक आपराधिक किस्म के अपराधी (Recovered One Piston BY Rampur Police)को पकड़ा है. आरोपी के पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुई है. लोगों ने बदमाश को पुलिस को सौंपा है.

People snatched pistol
People snatched pistol

गया: बिहार के गया जिले में रामपुर थाना अंतर्गत भट्ट बीघा मोहल्ले में आपसी विवाद के बाद मारपीट की घटना (Assault After Mutual Dispute In Gaya) हुई. इस दौरान एक आपराधिक किस्म के युवक ने बबलू यादव के घर में घुसकर उसके बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें-नेता की गुंडागर्दी: पैसे के लेन देन में युवक के साथ अमानवीय व्यवहार, Video Viral

इस घटना को लेकर भट्ट बीघा मोहल्ले के रहने वाले बबलू यादव ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बबलू ने पुलिस थाने में जो प्राथमिकी दर्ज कराई है उसमें मोहल्ले के ही रमेश यादव समेत चंदौती थाना क्षेत्र के दोगुना गांव के रहने वाले कुछ युवकों को आरोपी बनाया है. बबलू यादव ने प्राथमिकी में यह दर्ज कराया है कि बीती रात को रमेश यादव अपने साथियों के साथ हथियार लेकर हमारे घर पहुंचा था. जब उन लोगों ने हमें घर पर नहीं पाया तो मेरे पिताजी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. कुछ लोगों ने जब रमेश यादव के पास पिस्तौल देखा तो उसे खदेड़कर भगा दिया. रमेश को भागने के क्रम में किसी प्रकार लोगों ने उससे पिस्तौल छीन लिया.

यह भी पढ़ें-मधुबनी: दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला, कई लोग गंभीर रूप से घायल

पुलिस को दी सूचना, छानबीन शुरू-वहीं, इस तरह घटना की सूचना बबलू यादव ने रामपुर थाना की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस को मोहल्ले के लोगों ने पिस्तौल और एक कारतूस (Pistol and a cartridge Recovered In Gaya) सौंपा, जो रमेश से भागने के क्रम में लोगों ने छीना था.

रामपुर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी-इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार (SHO Ravi Kumar In Gaya)ने बताया कि रमेश यादव व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. स्थानीय लोगों के द्वारा रमेश से छीने गये पिस्तौल और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details