बिहार

bihar

गया के दो प्रखंडो में कल होगा पंचायत चुनाव, जिला मुख्यालय से मतदानकर्मी रवाना

By

Published : Sep 23, 2021, 4:32 PM IST

gaya

बिहार पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. गया जिला मुख्यालय से मतदानकर्मीयों को पोलिंग बूथों पर भेजा चुका है. बूथों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

गयाःबिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) केपहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा. आज मतदानकर्मी (Polling Worker) जिला मुख्यालय से अपने बूथ के लिए रवाना हो चुके हैं. पहले चरण में बेलागंज और खिजरसराय प्रखण्ड के सभी पंचायतों में वोट डाले जाएंगे. जहां कुल 3317 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव 2021: गांव गांव घूम रहे नक्सली, इस महिला वोटर ने की सुरक्षा की मांग

गया जिले के बेलागंज और खिजरसराय प्रखंड में पंचायत चुनाव तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. आज देर शाम तक पोलिंग पार्टी अपने-अपने बूथ तक पहुंच जाएंगी. चुनाव की अंतिम तैयारी को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक गहमागहमी रही. गुरूवार को सभी बूथों पर मतदान कर्मियों को जिला मुख्यालय में स्थित गया कॉलेज के खेल परिसर से बस के द्वारा भेजा गया.

मतदानकर्मी ने बताया कि इस बार का पंचायत चुनाव चुनौतीपूर्ण होगा. ईवीएम ,बैलेट पेपर और बायोमेट्रिक से चुनाव करवाना आसान नहीं है. लेकिन हमलोग को मुकम्मल प्रशिक्षण दिया गया है. मुझे विश्वास है कि हमलोग सफलतापूर्वक मतदान करवा देंगे.

देखें वीडियो

वहीं, इन दोनों प्रखंडो में सुरक्षा की बात करे तो यहां सुरक्षा के लिए जिला पुलिस के साथ बीएमपी जवानों का तैनाती की गई है. एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा निर्देश और उनके द्वारा सुरक्षा मानकों के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

एसएसपी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि लोग निर्भीक होकर मतदान में भाग लें. किसी तरह की समस्या होगी तो मुझे या संबंधित अधिकारियों को तुरंत कॉल कीजिए. उसका निदान किया जाएगा. संवेदनशील बूथों पर बीएमपी जवानों की तैनाती होगी. इन्हें बूथों पर आज से ही तैनाती कर दी गयी है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव का पहला चरण: 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोटिंग कल, मतदानकर्मी रवाना

बता दें कि गया जिले के बेलागंज प्रखंड में 19 पंचायत में 275 बूथ है. बेलागंज प्रखण्ड में 2020 प्रत्याशी और लगभग एक लाख 20 हजार मतदाता है. वहीं, खिजरसराय प्रखण्ड में 18 पंचायत में 203 मतदान केंद्र है. खिजरसराय प्रखण्ड में एक लाख 4 हजार 785 मतदाता हैं. यहां 1463 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए हैं.

चुनाव संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी से इस नम्बर पर 9473191244 संपर्क कर सकते है और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसपी 9431822973 पर संपर्क कर सकते है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details