बिहार

bihar

Gaya Foundation Day : केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, 159 साल का हुआ गया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 10:00 PM IST

ऐतिहासिक जिला गया की देश में अपनी बड़ी पहचान है. अब यह जिला 159 साल का हो गया है. इसको लेकर जश्न मनाया गया. केक काटे गए, मोमबत्तियां जलाईं गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya Foundation Day
Gaya Foundation Day

गया : बिहार के गया जिला का आज स्थापना दिवस मनाया गया. 3 अक्टूबर को गया 159 साल का हो गया है. इस अवसर पर 159 मोमबत्तियां जलाकर गया समाहरणालय में स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान केक काटा गया. खुशी मनाते हुए अधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दी. वर्ष 1865 में गया को पूर्ण जिले के रूप में मान्यता मिली थी.

ये भी पढ़ें - Gaya News : पहाड़ी का पानी स्टोर करने के लिए खिजरसराय में बना 7 एकड़ में गारलैंड ट्रेंच, डीएम ने लिया जायजा

गया जिला का स्थापना दिवस : मंगलवार की संध्या को गया जिला के बने मानचित्र पर 159 मामबत्तियां जलाकर समारोह का आगाज किया गया. स्थापना दिवस के मौके पर अधिकारियों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशी प्रकट की. कहा कि आज का दिन गया के लिए ऐतिहासिक दिन है.

''आज का दिन ऐतिहासिक है. गया ऐतिहासिक जिला है. इस जिले में लोग जानते हैं कि सभी धर्म का एक महासंगम है. हिंदू धर्म का काफी प्राचीन पितृपक्ष मेला महासंगम अभी वर्तमान में चल रहा है. इसके अलावा यहां गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, जिस कारण बौद्ध धर्म के लिए भी गया जिला काफी प्रसिद्ध है और अंतरराष्ट्रीय स्तर से बौद्ध श्रद्धालु यहां आते हैं.''- डॉक्टर त्यागराजन एससम, जिला पदाधिकारी, गया

एसएसपी को केक खिलाते डीएम.

'इकोनामिक क्षेत्र में भी काफी महत्वपूर्ण है गया' : वहीं, गया एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि गया जिला के 159 में स्थापना दिवस के अवसर पर जिले वासियों को बधाई देते हैं. यह एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो गया जिला वासियों के लिए है. गया जिला धार्मिक रूप से व ऐतिहासिक रूप से काफी महत्वपूर्ण जिला है, इसके अलावा इकोनामिक के क्षेत्र में भी काफी महत्वपूर्ण यह जिला है. यहां के लोगों में काफी अमन एवं शांति के साथ सामाजिक सौहार्द बना रहा है. इस प्रकार गया जिले के सभी नागरिक एक दूसरे के साथ सामाजिक सौहार्द के साथ रहे और जिले के अमन और शांति बनी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details