गया : बिहार के गया में बड़ी घटना करने की फिराक में जुटे कुख्यात अपराधी सुधीर उर्फ बाबा यादव समेत पांच की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. पुलिस की टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुख्यात अपराधी का गिरोह गया के इमामगंज के इलाके में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाला है. इसके बाद गया एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया, जिसके द्वारा त्वरित छापामारी की गई. फिर एक के बाद एक कर पांच अपराधियों को दबोच लिया गया.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: नक्सलियों के नाम पर वसूलने थे लेवी, दो अपराधी गिरफ्तार
गया में पांच अपराधी गिरफ्तार :अपराधियों का गिरोह बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाला था. अपराधियों के निशाने पर इमामगंज इलाके का एक नामी गिरामी दुकान था. अपराधियों ने रेकी भी कर लिया था, कि किस तरह से घटना को अंजाम देना है. इसे लेकर अपराधी लूट की साजिश को अंजाम तक पहुंचाने की फिराक में थे. इस बीच इसकी सूचना पुलिस की टीम को लग गई. इसके बाद कुख्यात अपराधी सुधीर उर्फ बाबा यादव समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
''एक आपराधिक गिरोह के द्वारा डकैती-लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद एएसपी के नेतृत्व में एसडीपीओ इमामगंज, थानाध्यक्ष इमामगंज को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद छकरबंधा वर्तमान में औरंगाबाद के मदनपुर में रहने वाले कुख्यात अपराधी सुधीर उर्फ बाबा यादव को पकड़ा गया. इससे पूछताछ की गई तो उसने पूरी योजना का खुलासा कर दिया और फिर अपने गिरोह के बारे में जानकारी दी.''-आशीष भारती, एसएसपी, गया
पूछताछ के बाद अपराधियों को दबोचा गया :बाबा यादव से पूछताछ के बाद पुलिस की विशेष टीम ने चार और अपराधियों की गिरफ्तारी की है. कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में सुधीर उर्फ बाबा यादव, अखिलेश कुमार, सुनील कुमार दोनों कोठी थाना क्षेत्र निवासी, रोशन कुमार मैगरा निवासी और परैया थाना क्षेत्र का रहने वाला लालू यादव उर्फ शाॅकी शामिल है. लालू यादव भी औरंगाबाद के मदनपुर में इन दिनों रह रहा था. इस तरह से पुलिस की तत्परता से बड़ी डकैती-लूट की घटना होने से बची है.