बिहार

bihar

Gaya Crime News: CRPF जवान गिरफ्तार, पत्नी के साथ मारपीट का आरोप

By

Published : May 1, 2023, 6:52 AM IST

बिहार के गया में सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार किया गया है. डोभी थाना क्षेत्र में पत्नी से मारपीट और प्रताड़ित करने के आरोप में सीआरपीएफ जवान को पुलिस ने पकड़ा है. उसपर आरोप है कि होली के समय में ही उसने पत्नी के साथ मारपीट और प्रताड़ित किया था. उस समय पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी क्योंकि वह अपने ड्यूटी पर लौट गया था. पढ़ें पूरी खबर..

गया पुलिस ने CRPF को किया गिरफ्तार
गया पुलिस ने CRPF को किया गिरफ्तार

गया: बिहार के गया में पत्नी से मारपीट का आरोपी सीआरपीएफ जवान गिरफ्तार (CRPF Arrest In Gaya) हुआ है. डोभी थाना अंतर्गत बकसोती गांव में मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर सीआरपीएफ की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जबकि पुलिस ने छापेमारी करने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं करा सकी थी. तभी से पुलिस इसकी छुट्टी पर आने की बाट जोह रही थी. घर वापस आने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे पत्नी से मारपीट और प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-औरंगाबादः दाउदनगर दरोगा आत्महत्या में आया नया मोड़, पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

पत्नी के एफआइआर पर कार्रवाई: डोभी थाना अंतर्गत बकसोती गांव निवासी सीआरपीएफ जवान आशुतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पत्नी ने ही इसके खिलाफ होली के समय प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एफआइआर का कांड संख्या 235/23 बताया जाता है. होली के समय दर्ज इस प्राथमिकी में डोभी थाना की पुलिस उसे गिरफ्तार करने में असफल रही थी. हालांकि अभी डोभी पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की गिरफ्तारी कर लिया है.

काउंसलिंग के बाद भी प्रताड़ित: शादी के बाद से ही सीआरपीएफ जवान आशुतोष अपनी पत्नी के साथ मारपीट और प्रताड़ित किया करता था. इसके लिए काउंसिलिंग भी हुई थी. इसके बावजूद हालत नहीं सुधरे. तब जाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमारने बताया कि 'बकसोती गांव में पत्नी के साथ मारपीट एवं प्रताड़ना के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है. न्यायिक प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. होली पर्व के दिन उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की घटना की थी. उसी समय किए गए प्राथमिकी के आरोप में गिरफ्तारी हुई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details