बिहार

bihar

Gaya News: गया में बालू माफिया रंजीत डॉन अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार, टॉप 10 की सूची में था शामिल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 12:34 PM IST

गया में बालू माफियाओं का आतंक जारी है. वहीं पुलिस लगातार इन पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू माफिया रंजीत उर्फ रंजीत डॉन और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में बालू माफिया गिरफ्तार
गया में बालू माफिया गिरफ्तार

गया: बिहार के गया में पुलिस की टीम ने टॉप टेन अपराधी रंजीत उर्फ रंजीत डॉन को गिरफ्तार कर लिया है. इसके दो और साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह बालू माफिया बताया जाता है. इसके द्वारा बीते महीने में गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना की गई थी. इस घटना में वह फरार चल रहा था. वहीं यह कुख्यात अपराधी बताया जाता है. गया पुलिस ने जिले में इसे टॉप टेन की अपराधी में शामिल किया था.

पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर में 7 बालू माफिया गिरफ्तार, 13 ट्रैक्टर और दो ट्रक जब्त

गया में बालू माफिया गिरफ्तार:गिरफ्तार रंजीत उर्फ रंजीत डॉन जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि बीते अप्रैल महीने में टिकरी अनुमंडल के अलीपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. प्राथमिकी दर्ज करने वाले ने गोलीबारी और जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई थी. प्राथमिकी करने वाले के द्वारा कहा गया था कि सामुदायिक भवन के पास वह बैठे हुए थे. तभी रंजीत अपने गिरोह के सदस्यों के साथ पहुंचा और बालू उठाने से रोकने की बात कहकर फायरिंग करने लगा. फायरिंग में किसी तरह गांव वालों की मदद से जान बची.

जंगल में छुपने की मिली थी सूचना: इस मामले को लेकर गया एसएससी आशीष भारती के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. इस क्रम में विशेष टीम को सूचना मिली, कि अलीपुर थाना क्षेत्र में घटना करने वाले किए आरोपित रूपसपुर के जंगल जैसे इलाके में खेत में बने घर में छिपे हैं. सूचना के बाद टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार, अलीपुर थानाध्यक्ष समेत पुलिस की विशेष टीम के द्वारा मौके पर छापेमारी की गई. इस क्रम में रूपसपुर के जंगल वाले इलाके से रंजीत और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है.

टाॅप 10 में शामिल रंजीत डॉन समेत तीन अपराधी गिरफ्तार: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि"पुलिस की विशेष टीम के द्वारा टॉप टेन के अपराधी रंजीत उर्फ रंजीत डॉन को गिरफ्तार किया गया है. यह मुख्य रूप से जहानाबाद जिले का रहने वाला है. बीते महीने अलीपुर थाना क्षेत्र में इसके द्वारा घटना की गई थी, जिसमें इसकी तलाश की जा रही थी. इसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details