बिहार

bihar

Gaya Crime : 50 हजार के लिए नवविवाहिता को मार डाला..! शादी की मेहंदी के अभी रंग भी नहीं छूटे थे

By

Published : Jun 27, 2023, 6:20 PM IST

गया में एक नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद हुआ है. परिवार वालों का आरोप है कि दहेज के कारण उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

गया : बिहार के गया में एक नवविवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया (Murder of newly married woman in Gaya) है. शादी के महज 14 वें दिन ही इस तरह की वारदात सामने आई है. आरोप है कि महज 50 हजार दहेज की खातिर नवविवाहिता की जान ले ली गई. घटना के बाद ससुराल के लोग फरार बताए जाते हैं. वहीं, पीड़ित परिवार ने इस तरह की घटना करने वाले ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें - गया: दहेज नहीं मिलने पर पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या

मेहंदी का रंग छूटने से पहले मिली मौत :यह घटना गया के इमामगंज थाना क्षेत्र की बताई जाती है. जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के मंझौली मौलागंज के जगदेव ठाकुर की पुत्री 21 वर्षीय प्रियंका कुमारी की शादी इसी महीने 12 जून को मल्हारी गांव में लखन ठाकुर के पुत्र राजू कुमार के साथ हुई थी. अपनी क्षमता के अनुसार लड़की वालों ने दान भी दिया था.

इस बीच शादी के दिन से ही 50 हजार की मांग की जा रही थी, जो कि लड़की पक्ष के द्वारा पूरा करने में अक्षमता जाहिर किया जा रहा था. किंतु ससुराल वाले मानने को तैयार नहीं थे और शादी के बाद से 50 हजार की खातिर नवविवाहिता को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बीच नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. ग्रामीणों के अनुसार शादी की मेहंदी का रंग छूटने के पहले नवविवाहिता की हत्या कर दी गई.

घटना के बाद ससुराल वाले फरार :घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गए हैं. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा मृत नवविवाहिता प्रियंका के मायके वालों को इस तरह की घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद लोग मल्हारी गांव पहुंचे और इमामगंज थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी.

''12 जून को अपनी बेटी की शादी मल्हारी गांव में राजू कुमार के साथ दान दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज से की थी. किंतु 50 हजार नहीं रहने के कारण नहीं दे पाया था. 2 महीना का समय मांगा गया था. किंतु शादी के अगले दिन से ही ससुराल वालों ने हम लोगों को धमकी दी, कि 50 हजार नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा. इस बीच मेरी बच्ची के साथ मारपीट की जाती रही और फिर उसकी हत्या कर दी गई है.''- जगदेव ठाकुर, मृत नवविवाहिता के पिता

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा :वहीं, मौके पर पहुंची इमामगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस तरह की घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है. बेटी की हत्या करने वाले ससुराल वालों को सख्त सजा दिए जाने की मांग पीड़ित परिवार के लोग कर रहे हैं. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. मृतका की मां और बहन शव से लिपटकर रो रहे थे और बेहोश हो जा रहे थे.

''विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. इसकी जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.''-उदय शंकर, थानाध्यक्ष, इमामगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details