बिहार

bihar

Gaya Crime : गया में व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटपाट, ट्रक से आए दर्जनभर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 11:10 PM IST

गया में लूट का मामला सामने आया है. ट्रक से आए करीब दर्जनभर बदमाशों ने व्यवसायी को बंधक बनाकर उसके दुकान से सैकड़ों बोरे अनाज लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंच चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में लूट
गया में लूट

गया : बिहार के गया में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. ट्रक से पहुंचे लुटेरों ने एक व्यवसायी के प्रतिष्ठान को निशाना बनाया. दर्जन भर की संख्या में रहे अपराधियों ने करीब 5 लाख रुपए मूल्य के रहे सैकड़ो बोरे अनाज लूट लिए. इस तरह की घटना की जानकारी के बाद शेरघाटी डीएसपी के. रामदास खुद घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. डॉग स्क्वायड की मदद से घटना के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Gaya News: पेट्रोल पंप कर्मी से 1.31 लाख की लूट, एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी घटना

सोमवार की देर रात को हुई घटना :इस घटना को गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत गया-डोभी मार्ग एनएच 83 पर बजौरा मोड़ के समीप अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि को दर्जन भर की संख्या में लुटेरे पहुंचे थे. अपराधियों ने किराना कारोबारी के प्रतिष्ठान को निशाना बनाया और उसके बाद बंधक बनाते हुए गोदाम में रखे सैंकड़ों बोरे अनाज लूट ले गए. पीड़ित व्यवसायी कारू साव ने बताया कि देर रात्रि को अपराधी पहुंचे थे. उन्होंने मेरे पिताजी सुखदेव साव को रॉड से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर लूटपाट की घटना गई.

हथियार से लैस थे अपराधी :अपराधी हथियार से लैस थे. प्रतिष्ठान के गोदाम में रखे अनाज गेहूं, चावल, दाल समेत अन्य सामान को लूट लिया और ट्रक में लोड कर भाग निकले. लूटी गई संपत्ति करीब 5 लाख से भी अधिक की बताई जाती है. एनएच 83 पर हुई इस घटना के बाद पीड़ित कारोबारी और उसके परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. पीड़ित परिवार का कहना है, कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस को कोई भनक तक नहीं लगी, जबकि पुलिस गश्ती के दावे करती है.

सुबह में पहुंची पुलिस, शाम में डीएसपी ने की जांच :वही, इतनी बड़ी वारदात के बाद मंगलवार की सुबह में डोभी पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने घायल व्यवसायी के पिता को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. घायल को मगध मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी के बाद शेरघाटी डीएसपी के रामदास भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी पीड़ित परिवार से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है. डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है.

''जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. इस तरह की घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन करते हुए कार्रवाई कर रही है और संलिप्त की तलाश में छापेमारी हो रही है.''- आलोक कुमार, थानाध्यक्ष, डोभी

ABOUT THE AUTHOR

...view details