बिहार

bihar

Gaya News: खूंखार आतंकी को पकड़ने वाले अनुराग बच्चों को दे रहे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

By

Published : Jan 20, 2022, 9:33 AM IST

गया के अनुराग बसु

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट (Ahmedabad Serial Blast) के मास्टरमाइंड आतंकी तौसीफ खान को पकड़ने में पुलिस की मदद करने वाले अनुराग बसु (Anurag Basu of Gaya) गया में बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

गया:साल 2008 में अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी आतंकी तौसीफ खान (Terrorist Tausif Khan) को अपनी जान की बाजी लगाकर दबोचने वाले गया के अनुराग बसु एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके अनुराग बसु इन दिनों बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे रहे (Anurag Basu giving Martial Arts Training to Children) हैं.

पांच लाख के इनामी आतंकी को पकड़कर बिहार पुलिस, बिहार एटीएस और एनआइए के सुपुर्द करने वाले अनुराग बसु ने कहा कि ''मैं चाहता हूं कि मैं बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाऊं और वो अपने परिवार, समाज व देश के काम आएं. मैं मार्शल आर्ट का एक्सपर्ट था, इसलिए तौसीफ खान को पकड़ पाया था. मैं 1600 छात्रों को प्रशिक्षण दे चुका हूं. मैं मार्शल आर्ट को आगे बढ़ाना चाहता हूं.''

बता दें कि बिहार के गया जिले में राजेंद्र आश्रम के पास साइबर कैफे संचालक अनुराग बसु ने अपनी जान की बाजी लगाकर 2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट (Ahmedabad Serial Blast) के मुख्य आरोपी आतंकी तौसीफ खान (Madhubani Tausif Pathan) को धर दबोचा था. इस मामले में मुख्य आरोपी आतंकी तौसीफ खान को पुलिस को पकड़वाने में मदद करने वाले अनुराग बसु की कोर्ट में गवाही हुई थी. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत आरोपी आतंकी की पहचान कराई गई थी. गवाही के बाद न्यायधीश ने अनुराग बसु को पुलिस अभिरक्षा में उनके घर भेजा था. इस घटना के बाद अनुराग काफी चर्चा में आए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको सम्मानित भी किया था.

ये भी पढ़ें-'नीतीश जी... मेरी जान को खतरा है, आतंकवादी के साथी करते हैं पीछा, मुझे दें पूर्ण सुरक्षा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details