बिहार

bihar

मोतिहारी: तीन प्रखंडों के 28 पंचायतों में बुधवार को होगा मतदान

By

Published : Sep 28, 2021, 8:28 PM IST

जिला में दूसरे चरण में तीन प्रखंडों के 28 ग्राम पंचायतों में 29 सितंबर को होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मधुबन, तेतरिया और फेनहारा के कुल 2,41,511 मतदाता 3,545 पंचायत प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

panchayat
panchayat

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला में दूसरे चरण में तीन प्रखंडों के 28 ग्रामपंचायतों ( Bihar Panchayat Chunav ) में 29 सितंबर को मतदान होना है. मतदान को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला के नक्सल प्रभावित मधुबन, तेतरिया और फेनहारा में कुल 2,41,511 मतदाता पंचायत प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करेंगे, जबकि मतगणना 01 और 02 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में होगा.


चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी देते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए कई स्तर की तैयारियां की गई है. उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों के लिए एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं जबकि नौ जोनल मजिस्ट्रेट और पांच सुपर जोनल मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं. वहीं एडीएम मेघा कश्यप को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-विधानसभा उपचुनाव: 30 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर में होगा मतदान

एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि सभी बूथ पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले अवांछित तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी के अनुसार बूथ के अलावा बाइक से हर बूथ पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है.

दरअसल, जिला के तीन प्रखंडों के 28 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान में कुल 3,545 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. जिसमें पुरुषों के अपेक्षा महिला प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. बुधवार को होने वाले मतदान में 1,699 पुरुष और 1,846 महिला प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: पंचायती राज मंत्री की भाभी को मां ने हराया तो बेटे ने मनाया जीत का जश्न, छत पर चढ़कर की फायरिंग

मधुबन प्रखंड के 13 पंचायतों में बने 191 मतदान केंद्र पर 1,12,828 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें 60,183 पुरुष और 52,624 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. फेनहारा प्रखंड के कुल 6 पंचायतों में बने कुल 98 मतदान केंद्रों पर 55,834 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें 29,698 पुरुष और 26,136 महिला मतदाता हैं. वहीं तेतरिया प्रखंड में 9 पंचायतों में कुल 72,849 मतदाता 122 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. जिसमें 38,039 पुरुष और 34,808 महिला मतदाता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details