बिहार

bihar

मोतिहारी: संतरा की आड़ में शराब की हो रही थी तस्करी, ट्रक समेत शराब जब्त

By

Published : Jan 7, 2021, 7:32 AM IST

मोतिहारी के उत्पाद विभाग की टीम ने संतरा लदे ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया.

motihari
संतरा की आड़ में शराब की तस्करी

मोतिहारी: उत्पाद विभाग की टीम ने संतरा लदे ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है. उत्पाद विभाग ने चकिया टोल प्लाजा के नजदीक से एक हरियाणा नंबर के 12 चक्का ट्रक समेत शराब को बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

संतरा के आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी
उत्पाद अधीक्षक अभिनव प्रकाश के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि नारंगी लदे एक ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेफ भेजी जा रही है. सूचना के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारी और जवानों को टॉल प्लाजा के पास तैनात किया गया था. अधिकारियों ने ट्रकों की जांच शुरू की तो उस दौरान संतरा लदा एक ट्रक मिला. जिसमें शराब छुपाकर रखा गया था.

हरियाणा निर्मित है जब्त शराब
संतरे की आड़ में तस्करी कर ले जाए जा रहा विदेशी शराब हरियाणा निर्मित है. शराब, ट्रक समेत संतरा का कीमत लगभग 70 लाख रुपया आंका गया है. वहीं शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details