बिहार

bihar

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 'कांग्रेस ना ही सिख दंगा के लिए शर्मिंदा है और ना ही इमरजेंसी के लिए उसे शर्म है'

By

Published : Jun 26, 2021, 1:01 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 3:03 AM IST

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी ना ही सिंख दंगा के लिए शर्मिंदा है और ना ही इमरजेंसी के लिए कांग्रेस को शर्म है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

मोतिहारी: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने मोतिहारी जिला भाजपा कार्यालय (BJP Office) में आयोजित '25 जून आपात काल काला दिवस' के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'कांग्रेस आज भी ना ही सिंख दंगा के लिए शर्मिंदा है और ना ही इमरजेंसी के लिए कांग्रेस को शर्म है.'

यह भी पढ़ें:आपातकाल में हुए अत्याचार को कभी नहीं भूल पाएगी जनता- संजय जायसवाल

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि युवराज को प्रधानमंत्री बनाने की आज भी कांग्रेस की मानसिकता है. इसके लिए कांग्रेस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को भी खत्म कर सकती है.

परिसीमन कराकर शीघ्र चुनाव होगा काश्मीर में
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवल ने काश्मीर मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जबाब में कहा कि दिल्ली से काश्मीर की दिल की दूरी खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां शीघ्र चुनाव कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से काश्मीर का परिसीमन लंबित है. जिस समय पूरे देश में परिसीमन हुआ था. उस समय काश्मीर में नहीं हुआ था.

देखें रिपोर्ट

संजय जायसवाल ने कहा कि काश्मीर का परिसीमन कराकर शीघ्र चुनाव कराने की मंशा प्रधानमंत्री और भाजपा की है. इसलिए पीएम की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई थी. जिसका जल्द ही साकारात्मक परिणाम सामने आएगा.

यह भी पढ़ें:2 महीने में गिर जाएगी सरकार वाले बयान पर बोली बीजेपी- दिन में सपने देख रहे हैं तेजस्वी

25 जून 1975 को लागू हुआ था आपातकाल
दरअसल, कांग्रेस की तत्कालिन इंदिरा सरकार ने 25 जून 1975 को आपातकाल लागू किया था. भाजपा ने इस दिन को पूरे देश में काला दिवस के रुप में मनाया. मोतिहारी जिला भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को आपातकाल काला दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को वर्चुअली माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद राधा मोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

Last Updated :Jun 26, 2021, 3:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details