बिहार

bihar

RRB NTPC Result Protest: मोतिहारी में छात्रों के बिहार बंद का दिखा असर

By

Published : Jan 28, 2022, 12:05 PM IST

विभिन्न छात्र संगठकों की ओर से बिहार बंद के आह्वान को लेकर महागठबंधन समेत कई पार्टियों ने समर्थन दे दिया है. पूर्वी चंपारण जिले में बंद असरदार रहा. जिलें में बंद समर्थकों की ओर से कई जगहों पर आगजनी की गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

Bihar bandh in Motihari
Bihar bandh in Motihari

मोतिहारीःआरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली मामले को लेकर बिहार बंद (RRB NTPC Protest In Motihari) का पूर्वी चंपारण जिला में असरदार रहा. मोतिहारी में शुक्रवार सुबह से ही छात्र और बंद को समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों का समर्थन सड़क पर आ गए. इस दौरान बंद समर्थकों की ओर से आगजनी कर प्रदर्शन किया गया. बंद के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती प्रमुख जगहों पर की गई है.

ये भी पढ़ें:RRB NTPC रिजल्ट में धांधली के खिलाफ बंद पटना में असरदार, बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात

बिहार बंद का विशेष असर जिला के मोतिहारी, चकिया, मेहसी, सुगौली, ढ़ाका, घोड़ासहन और रक्सौल समेत कई प्रखंडों में देखने को मिल रहा है. छात्रों के साथ महागठबंधन के नेताओं ने जगह-जगह एनएच 28 और 28 बी समेत कई सड़कों को जाम कर प्रदर्शन किया. बंद में राजद, कांग्रेस, जाप, वाम दल सहित कई दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.

छतौनी चौक, बरियारपुर चौक, गांधी चौक और कचहरी चौक पर राजद विधायक और पार्टी नेताओं की ओर से प्रदर्शन किया गया, वहीं एनएसयूआई ने जानपुल चौक को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें:Bihar Bandh: पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, कारगिल चौक छावनी में तब्दील

ये भी पढ़ें:पद्मश्री शारदा सिन्हा को पिछले 4 महीने से नहीं मिला पेंशन, सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की अपनी व्यथा

ये भी पढ़ें:Bihar Bandh Today : सड़क पर उतरे छात्र संगठन.. कई जगहों पर की आगजनी.. यातायात ठप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details