बिहार

bihar

Motihari Crime: मोतिहारी में डकैतों का तांडव, महिला वार्ड सदस्य को घायल कर लूटे लाखों के गहने और रुपये

By

Published : Apr 27, 2023, 12:53 PM IST

पूर्वी चंपारण जिला के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में डकैतों ने एक सप्ताह में दूसरी बार डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस बार लुटेरों ने महिला वार्ड सदस्य के घर से लाखों की संपत्ति लूटी है.

मोतिहारी के घोड़ासहन में डकैतों का तांडव
मोतिहारी के घोड़ासहन में डकैतों का तांडव

मोतिहारी में डकैतों का तांडव

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में हथियार बंद डकैतों ने श्रीपुर की महिला वार्ड सदस्य के घर से नगद समेत लगभग 7 लाख के सामान लूट लिए, इस दौरान डकैतों ने वार्ड सदस्य के साथ मारपीट भी की. जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में डकैतों ने एक सप्ताह में दूसरी बार डकैती की घटना को अंजाम दिया है. बीते 21 अप्रैल को कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर हुए डकैती कांड की जांच में पुलिस अभी उलझी हुई है और इसी बीच डकैतों ने श्रीपुर के वार्ड नंबर चार की महिला वार्ड सदस्य पिंकी कुमारी के घर लूटपाट मचाई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने डकैतों के भागने की दिशा में छानबीन की.

ये भी पढ़ेंःMotihari News: घोड़ासहन और रक्सौल डकैती कांड को लेकर SIT गठित, SP ने घटनास्थल का किया मुआयना

छत का दरवाजा खोलते ही डकैत आ गएः महिला वार्ड सदस्य पिंकी कुमारी के जेठ अरुण बैठा ने बताया कि बीती रात उनके छोटे भाई की पत्नी को छत पर कुछ चहलकदमी का अहसास हुआ तो वह छत पर गई और छत का दरवाजा खोला. जहां पहले से घात लगाये 7 से आठ की संख्या में डकैतों ने पिंकी कुमार को पकड़ लिया और उनके गले का मंगलसूत्र निकाल लिया और बाल पकड़कर घसीटते हुए सीढ़ियों से नीचे लाए. फिर सभी को चुप रहने का इशारा कर लगभग 15 से 20 मीनट पर घर में लूटपाट मचाई. डकैतों ने घर में रखे 2 लाख 8 हजार रुपये नगद समेत पांच लाख के आभूषण लूट लिए.

"सात से आठ की संख्या में लुटेरे घर के अंदर छत से आए थे, 10 से 12 की संख्या में डकैत घर के बाहर थे. सभी डकैतों ने हाफ निक्कर और काला शर्ट पहन रखी थी, डकैती करने के बाद सभी फरार हो गए. उन्होंने ने वार्ड सदस्य पिंकी कुमारी के साथ मारपीट भी की. जिस कारण वह जख्मी हो गईं"-अरुण बैठा, वार्ड सदस्य के जेठ

मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, डकैतों के जाने के बाद गृहस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस तत्काल पहुंची और डकैतों के भागने की दिशा में पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत फरार हो चुके थे. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा और सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर दल बल के साथ तुरंत पहुंचा लेकिन डकैत तब तक भाग चुके थे.

"डकैतों के भागने की दिशा में काफी दूर तक पीछा किया गया. लेकिन डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे, उनकी की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा"-संतोष शर्मा, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details