बिहार

bihar

यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह का दावा- 'UP में बनेगी BJP की सरकार, टूटेगा पिछले तीन दशकों का रिकॉर्ड'

By

Published : Mar 8, 2022, 8:56 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में सभी चरणों का मतदान खत्म होने के साथ ही विभिन्न स्रोत से एक्जिट पोल सामने आ रहा है. जिसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों जीत का दावा कर रहे हैं. बीजेपी सांसद व यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि यूपी में 30 सालों के बाद रिकॉर्ड सीट जीतकर सरकार बनाएगी.

उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह
उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह

पूर्वी चंपारण: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही एक्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. यूपी चुनाव सम्पन्न होने के बाद विभिन्न स्रोत से सामने आ रहे एग्जिट पोल के बीच पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई है. पूर्वी चंपारण के सांसद व यूपी प्रभारी रहे राधामोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी द्वारा सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि यूपी में 30 सालों के बाद बीजेपी एक बार फिर से रिकॉर्ड सीट जीतकर सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें-एग्जिट पोल पर शाहनवाज हुसैन बोले- '4 राज्यों में बनेगी BJP की सरकार, पंजाब में भी हमारी ही दरकार'

''पिछले तीन दशकों के राजनीतिक इतिहास का उलटफेर उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है और फिर दूसरी बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. अरसे से यूपी में कोई पार्टी दूसरी बार सत्ता में नहीं आई है, लेकिन बीजेपी पिछले तीस साल के रिकॉर्ड को तोड़कर दूसरी बार भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.''-राधामोहन सिंह, बीजेपी सांसद व यूपी प्रभारी

सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh Statement regarding UP Assembly Election) ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी चुनाव में विपक्षी दलों ने लगातार नए-नए हथकंडे अपनाए, लेकिन चुनाव में विपक्षियों के सभी हथकंडे उल्टे ही पड़ गए और मतदाताओं ने विपक्षियों के हर तरह के फरेब को समझने के बाद बीजेपी के पक्ष में जमकर वोटिंग की है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं. लेकिन, सियासी दलों को किस राज्य में कितनी सीटें मिलेंगी इसे लेकर सर्वेक्षण एजेंसियों की राय दिलचस्प तरीके से सामने आई है. गौरतलब है कि पांच में से चार में फिलहाल बीजेपी सत्ता में है और पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. हालांकि, पांच राज्यों के एग्जिट पोल से बीजेपी के नेता उत्साहित हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details