मोतिहारी: महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्वी चंपारण में गांधी समागम की तैयारी शुरु हो गई है. समागम की तैयारी को लेकर ऐतिहासिक गांधी संग्रहालय में दो दिवसीय बैठक की शुरुआत शनिवार को हुई.
शहर में देश की प्रतिष्ठित संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज नई दिल्ली ने अन्तर्राष्ट्रीय गांधी समागम की तैयारी शुरू कर दी है. देश के छह ऐतिहासिक स्थलों पर महात्मा गांधी पर केन्द्रित समारोह का आयोजन किया जाएगा.
गांधी समागम की तैयारी शुरु 150 विदेशी प्रतिनिधि होंगे शामिल
दो दिवसीय 'गांधी और ग्राम स्वराज' सम्मेलन देश के छह जगहों पर आयोजित होगी. 22 और 23 नवंबर को होने वाले इस सम्मेलन में 600 गांधीवादी भाग लेंगे. जिसमें लगभग 150 विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बापू की कर्मभूमि होने के कारण यह सम्मेलन मोतिहारी में आयोजित किया जा रहा है.
जिला संयोजक ने क्या कहा
आयोजन समिति के जिला संयोजक रत्नेश्वर प्रसाद ने बताया कि बैठक के पहले दिन आयोजन समिति के गठन का प्रस्ताव रखा गया. इस बैठक में सम्मेलन को लेकर जिलास्तर पर सर्वसम्मति से एक संयोजक का चुनाव किया गया. बैठक में इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के चेयरमैन जार्ज मैथ्यू, भारत सरकार के घुमन्तू जनजाति आयोग के सदस्य प्रो. एस नायारण सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.