बिहार

bihar

मोतिहारी चीनी मिल के खिलाफ एक्शन, मंत्री ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने का दिया आदेश

By

Published : Sep 16, 2021, 4:30 PM IST

प्रमोद कुमार

गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane Industry Minister Pramod Kumar) ने कहा कि मोतिहारी चीनी मिल के मालिक ने रेल प्रशासन की ओर से 75 लाख रुपए वेतन मद में बांटने से इंकार कर दिया है. लिहाजा हमने तय किया है कि झूठा आश्वासन देने के जुर्म में मिल के अधिकारियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा (Fraud Case) दर्ज किया जाएगा.

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में स्थित मोतिहारी चीनी मिल (Motihari Sugar Mill) के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार (Sugarcane Industry Minister Pramod Kumar) ने विभाग को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: रीगा चीनी मिल की संपत्ति नीलाम कर सरकार किसानों का करेगी भुगतान: गन्ना उद्योग मंत्री

दरअसल मोतिहारी चीनी मिल पर कर्मचारियों को वेतन नहीं देने का मामला सामने आया था. जिसके बाद राज्य सरकार के निर्देशों के बावजूद चीनी मिल प्रशासन वहां काम कर रहे कर्मचारियों को वेतन (Salary to Employees) नहीं दे रहा है. लिहाजा सरकार ने अब सख्ती बरतने का निर्णय लिया है.

प्रमोद कुमार का बयान

बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मीडिया से बातचीत करके हुए उन्होंने कहा कि मोतिहारी चीनी मिल प्रशासन ने कर्मियों के साथ वेतन भुगतान में लापरवाही की है. बिहार सरकार मिल प्रशासन के रवैए से नाराज है और सरकार सख्त कार्रवाई करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: मंत्री ने कहा- चीनी की मार्केट वैल्यू कम इसलिए बंद हुईं मिलें, कांग्रेस का पलटवार- मंत्री जी मार्केट नहीं जाते

पूरे मामले पर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि हम अपने अधिकारियों के साथ समीक्षा की है. मोतिहारी चीनी मिल का मैनेजर चंदन गलौटिया थे, उन्होंने रेल प्रशासन की ओर से मिले 75 लाख रुपए बांटने से रिफ्यूज कर दिया है. मंत्री ने कहा कि हम लोगों ने तय किया है कि मोतिहारी चीनी मिल के जो भी अधिकारी हैं, उनके ऊपर झूठा आश्वासन देने के जुर्म में सरकारी स्तर से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईंख आयुक्त के माध्यम से जिलाधिकारी को निर्देश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details