बिहार

bihar

मोतिहारी: पुलिस ने देह व्यापार के रैकेट का किया खुलासा, हिरासत में ली गई दो महिलाएं

By

Published : Aug 19, 2020, 7:26 PM IST

पुलिस ने शहर के रिहायशी इलाके में मकान किराए पर लेकर चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने एक महिला और एक लड़की को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है.

motihari
motihari

मोतिहारी: जिले की छतौनी पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा करते हुए एक महिला और एक लड़की को हिरासत में लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया मुहल्ला में राजकिशोर प्रसाद के मकान में छापेमारी कर पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया. पुलिस हिरासत में ली गई महिला और लड़की से पूछताछ कर रही है.

पूछताछ के बाद होगी कार्रवाई
छापेमारी में शामिल छतौनी थाना के एसआई रंधीर कुमार ने बताया कि हिरासत में ली गई महिलाओं के अभिभावकों को बुलाया जा रहा है और अभिभावकों से भी पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.

लोगों ने पुलिस को दी सूचना
शहर के रिहायशी इलाके में चल रहे देह व्यापार की सूचना स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को दी. पुलिस छापेमारी में हिरासत में ली गई महिला सीतामढ़ी की रहने वाली है, जबकि लड़की पश्चिमी चंपारण की ही रहने वाली है. पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details