बिहार

bihar

नाबालिग को पीटने पर फेनहारा थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Oct 12, 2021, 5:42 AM IST

पुलिस अधीक्षक

पूर्वी चंपारण के फेनहारा थाने में तैनात थानाध्यक्ष समेत एक एसआई और एक जमादार पर गाज गिरी है. एसपी नवीन चंद्र झा ने तीनों पुलिस कर्मियों को नाबालिग की पिटाई करने के मामले में निलंबित कर दिया है.

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना (Phenhara Police Station) में पदस्थापित थानाध्यक्ष, एक एसआई और एक जमादार को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया(SP Suspended Three Police Officers) है. निलंबित किये गये पर पुलिस कर्मियों पर निर्दोष नाबालिग की बेवजह पिटाई की थी. पीड़ित ने इस संबंध में एसपी से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- सारण SP का एक्शन, बालू कारोबारी से वसूली करने वाले ASI समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित

जानकारी के मुताबिक, विगत 30 सितंबर को एक नाबालिग युवक और उसका बड़ा भाई अपनी बीमार मां की दवा लेने के लिए फेनहारा के देवकुलिया चौक पर बाइक से आए थे. जहां उनकी बाइक पंक्चर हो गयी. जिसे दोनो भाई बनवा रहे थे. उसी दौरान सिविल ड्रेस में फेनहारा थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण प्रसाद प्राइवेट बोलेरो से पंक्चर बनाने वाली दुकान पर पहुंचे. उनके साथ एक एसआई, एक जमादार और तीन सिपाही भी थे. वे लोग गाड़ी से उतरे और बोलेरो का टायर चेक करने के लिए मिस्त्री पर दबाब बनाया.

तभी बाइक का पंक्चर बनवा रहे नाबालिग ने कहा कि उसकी मां की तबियत खराब है. दवा लेकर जाना है, पंक्चर बन गया है. केवल हवा भरकर चक्का लगाने के बाद आपके गाड़ी का टायर मिस्त्री देख लेगा. नाबालिग के इतना कहते ही थानाध्यक्ष और उनके साथ आए अधिकारी आपे से बाहर हो गए. जिसके बाद वह लोग नाबालिग उसके भाई जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर थाना ले गये. जहां पुलिस वालों ने दोनो भाइयों का हाथ पैर बांधकर अपराधी की तरह पिटाई की. पुलिस की पिटाई से दोनों भाइयों की हालत गंभीर हो गई. परिजन ग्रामीणों का मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गये.

पुलिस पिटाई से जख्मी नाबालिग ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. नाबालिग के आवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने पकड़ीदयाल डीएसपी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी. डीएसपी की जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण, एसआई दिलीप सिंह और जमादार हरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की गैरमौजूदगी में राबड़ी देवी से मिलने गये तेजप्रताप, 15 मिनट में वापस लौटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details