बिहार

bihar

सरकारी स्कूल के क्लासरूम में सो रहे थे 'गुरुजी', खर्राटे मारते हुए Video Viral

By

Published : Nov 24, 2022, 4:34 PM IST

पूर्वी चंपारण जिले में पढ़ने के लिए तैयार बैठे बच्चों के सामने क्लास रुम में ही नींद ले रहे हैं. शिक्षक के खर्राटे लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मास्टर साहब कक्षा में कुर्सी पर सो रहे हैं और छात्र क्लास में बैठे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

High School Teacher Viral Video
High School Teacher Viral Video

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक शिक्षक का क्लास रूम में सोने का वीडियो वायरल (Motihari Viral Video Of High School Teacher) हुआ है. टीचर क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह खर्राटे मारते नजर आ रहे हैं. टीचर के कुर्सी पर सोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बिहार की शिक्षा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते दिख रहा है. मामला जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित एक उत्क्रमित विद्यालय का है.

ये भी पढ़ें-ऑरेंज' की स्पेलिंग ORIG, 50 भाग 2 क्या होगा.. नहीं बता पाए हेडमास्टर साहब

सरकारी स्कूल के क्लासरूम में सो रहे थे 'गुरुजी':वायरल वीडियो में कक्षा में सोते हुए दिखाई दे रहे गुरुजी उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुंशी बाजार पानापुर रंजीता (Upgraded High School Munshi Bazar Panapur Ranjita) के प्रधानाध्यापक अनिल प्रसाद बताए जा रहे हैं. कक्षा में सो रहे शिक्षक अनिल प्रसाद का वीडियो वायरल होने के बाद उनके बारे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. हरसिद्धि प्रखंड की प्रभारी बीईओ सुधा कुमारी (BEO of Harsiddhi Block Sudha Kumari ) ने बताया कि वीडियो के मामले में जांच की जा रही है.

"वायरल वीडियो के मामले में जानकारी मिली है. वीडियो की सत्यता की जांच के लिए विद्यालय जा रही हूं. वीडियो कब की है और इसमें कितनी सच्चाई है. इसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी." - सुधा कुमारी, प्रभारी बीईओ हरसिद्धि प्रखंड

घर पर सुबह शाम कोचिंग चलाने का आरोपःस्थानीय लोगों की माने, तो वे अहले सुबह से हरसिद्धि बाजार स्थित अपने घर के समीप कोचिंग चलाते हैं. स्कूल से वापस जाने के बाद शाम के समय भी कोचिंग क्लास करते हैं, जिस कारण वे अक्सरहां विद्यालय में अपनी थकान उताने के लिए नींद पूरी करते रहते हैं. विद्यालय के कक्षा में सो रहे प्रधानाध्यापक अनिल सिंह से संपर्क नहीं हो सका, जिस कारण वायरल वीडियो के बारे में उनका पक्ष नहीं मिल सका.

ये भी पढ़ें-कैमूर के सरकारी स्कूल का हाल: कुर्सी पर बैठे खर्राटे ले रहे मास्टर साहब, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details