बिहार

bihar

Motihari News: निजी नर्सिंग होम में दूसरी मंजिल से नीचे गिरी लिफ्ट.. 5 लोग जख्मी एक की हालत गंभीर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 9:39 PM IST

मोतिहारी में नर्सिंग होम में लिफ्ट गिरने से 5 लोग जख्मी (Lift Accident In Motihari) हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

मोतिहारी में लिफ्ट हादसा
मोतिहारी में लिफ्ट हादसा

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में लिफ्ट गिरने से 5 लोग जख्मी हो गए. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के निजी नर्सिंग होम का है. घटना के दौरान अफरा तफरी मच गई. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, जिसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःMotihari News: स्मार्ट मीटर लगाते समय बिजली मिस्त्री के पास खड़े युवक के ऊपर गिरा बिजली का तार, मौत

निजी अस्पताल की घटनाः घटना मोतिहारी शहर के एमजेके इंटर कालेज के पास स्थित निजी अस्पताल में घटी है. घटना को लेकर एक जख्मी ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार निजी अस्पताल में भर्ती भतीजा और भांजा को देखने रितिक अपने पिता मोहन प्रसाद तथा मां मंजू देवी साथ आया था. संग्रामपुर थाना के भवानीपुर मंगलापुर की रहने वाली रानी देवी भी अपनी बहन की बेटी नंदिनी कुमारी के साथ आई थी.

दूसरी मंजिल पर जाने के दौरान हादसाः सभी लोग लिफ्ट से तीसरी मंजिल पर इलाजरत अपने-अपने मरीजों को देखने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान दूसरी मंजिल पर जाने के बाद लिफ्ट का लीवर फेल हो गया और अचानक से लिफ्ट नीचे आ गया. लिफ्ट के तेजी से नीचे आने के कारण सभी लोग जख्मी हो गए. लिफ्ट के नीचे आने के बाद चीख पुकार और अफरा-तफरी मच गई.

ज्यादा भार होने के कारण लीवर फेलः घायलों में केसरिया थाना के फुलतकिया गांव निवासी मोहन प्रसाद, उनकी पत्नी मंजू देवी और रितिक कुमार के अलावा संग्रामपुर थाना के भवानीपुर मंगलापुर गांव निवासी रानी देवी और नंदनी कुमारी शामिल हैं. जख्मी रानी देवी ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने बिना प्राथमिक उपचार किए हीं सभी घायलों को अस्पताल से बाहर कर दिया. हालांकि इस घटना के बारे में प्रबंधक ने बताया कि भार ज्यादा होने के कारण ऐसा हुआ.

"लिफ्ट मरीजों के लिए है. इसमें गंभीर प्रकृति के मरीज ही आते-जाते हैं. आज मरीजों के परिजन लिफ्ट में प्रवेश कर गए और भार धारण क्षमता से अधिक लोग सवार थे. लिफ्ट लगाने वाली कंपनी को इस बारे में नोटिस की जा रही है कि आखिर लिफ्ट का लीवर कैसे फेल कर गया." -अस्पताल प्रबंधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details