बिहार

bihar

बाल दिवस पर भारत के संसद में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी मोतिहारी की लवली

By

Published : Nov 13, 2022, 9:46 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:18 PM IST

मोतिहारी की लवली कुमारी बाल दिवस के अवसर पर संसद में बिहार प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगी. बाल दिवस (Childrens Day 2022) पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें देश के 23 राज्यों से कुल 25 एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवियों का चयन किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

संसद में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी मोतिहारी की लवली
संसद में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी मोतिहारी की लवली

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित एलएनडी कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेवी लवली कुमारी (NSS Swayam Sevi Lovey Kumari) बाल दिवस के अवसर पर संसद में बिहार प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगी. संसद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लवली दिल्ली पहुंच चुकी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता, उच्च शिक्षा तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के समन्वय में बाल दिवस पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

यह भी पढ़ें:पहले 20 नवंबर को मनाया जाता था बाल दिवस, फिर इसलिए बदली गई तारीख

देश भर के 25 एनएसएस होंगे शामिल:सांसद में आयोजित कार्यक्रम में विषय "हमारे राष्ट्रीय नेताओं की जयंती के अवसर पर संसद भवन में श्रद्धांजलि अर्पित करने में हमारे देश के युवाओं की भागीदारी" है. कॉलेज प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार ने एनएसएस प्रो.अरविंद कुमार और प्रतिभागी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लवली कुमारी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन कॉलेज की एनएसएस गतिविधियों में सतत् सक्रियता का परिणाम है. संसद भवन में इस कार्यक्रम में देश के 23 राज्यों से कुल 25 एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवियों का चयन किया गया है. जिनमें पूर्वी चंपारण जिला के राजकुमार राउत की पुत्री अलावा पूरे बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. लवली एलएनडी कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेवी और राजनीति विज्ञान द्वितीय वर्ष की प्रतिभाशाली छात्रा है.

25 सदस्यीय दल के साथ लवली भी शामिल:इस कार्यक्रम में 25 सदस्यीय दल के साथ लवली कुमारी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित कर लोकसभा अध्यक्ष के संबोधन को सुनते हुए संसद ग्रंथालय, कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र और राष्ट्रीय समर स्मारक के दौरे का गवाह बनेगी. डीएनओ-सह- एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय, मोतिहारी से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण व सक्रिय स्वयंसेवी लवली कुमारी इसी वर्ष फरवरी, 2022 में राष्ट्रीय युवा संसद जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान पर रही है.उन्होंने कहा कि बाल दिवस पर लवली के संसद जाने से बिहार राज्य गौरवान्वित महसूस कर रहा है. लवली कुमारी को इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.सुबोध कुमार, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ.जौवाद हुसैन, प्रधान सहायक राजीव कुमार, लेखापाल कामेश भूषण सहित पूरे महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित की है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details