बिहार

bihar

मोतिहारी में विक्रम संवत के नववर्ष का हर्षोल्लास से स्वागत

By

Published : Apr 2, 2022, 12:04 PM IST

चैत्र मास के शुक्ल प्रतिपदा को नव वर्ष के अवसर पर तमाम हिंदू संगठनों ने मोतिहारी समेत जिला के विभिन्न प्रखंडों में झांकी (new year vikram samvat in motihari) निकाली. आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल समेत कई संठनों ने विभिन्न स्थानों से झांकी निकालकर लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw

मोतिहारी: हिन्दी कैलेंडर के विक्रम संवत के अनुसार शनिवार को नव वर्ष का शुभारंभ हो गया. चैत्र मास के शुक्ल प्रतिपदा को नव वर्ष के अवसर पर तमाम हिंदू संगठनों ने मोतिहारी समेत जिला के विभिन्न प्रखंडों में झांकी (hindu organizations welcomed new year vikram samvat) निकाली. आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई संगठनों ने विभिन्न स्थानों से झांकी निकालकर लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के मठिया जिरात से मोटरसाइकिल रैली निकाली.

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्र की शुरुआत: आज करें मां शैलपुत्री की आराधना, जानें कलश स्थापना की सही विधि, मुहूर्त व समय

विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव और उत्तर बिहार के सह संपर्क प्रमुख रणवीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बाइक रैली शहर के मुख्य पथ होते हुए विभिन्न चौक-चोराहों से गुजरी. इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में भगवा झंडा लिए नारा लगा रहे थे. जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं पर लोगों ने फूल भी बरसाये. आरएसएस ने भी हिंदू नव वर्ष पर प्रभात फेरी निकाली. गणवेशधारी आरएसएस कार्यकर्ता बरियारपुर स्थित वेद विद्यालय के पास से नारा लगाते हुए निकले. विभिन्न-गली मुहल्लों से होकर गुजरते समय नववर्ष का स्वागत उल्लास के साथ करने का आह्वान उन्होंने लोगों से किया. जिले के विभिन्न जगहों पर लगने वाले शाखा स्थलों पर प्रातःकालीन शाखाओं में भी नववर्ष के स्वागत में विशेष कार्यक्रम हुए.

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में अलग-अलग प्रसाद का भोग लगाकर करें माता को प्रसन्न

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details