बिहार

bihar

मोतिहारी: कोविड वैक्सीन का सेकंड डोज लेने के बाद युवती की गायब हुई आवाज

By

Published : Dec 12, 2021, 12:03 PM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड स्थित लाला छपरा गांव की एक युवती ने कोविड ( Corona Vaccination ) की दूसरी डोज लेने के बाद अपनी आवाज खो दी है. युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता का कई टेस्ट कराये गए, उसके बाद उसे मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच ( SKMCH Muzaffarpur ) रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Corona Vaccination
Corona Vaccination

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया प्रखंड स्थित लाला छपरा गांव की एक युवती ने कोविड की दूसरी डोज ( Second Dose Of Covid ) लेने के बाद अपनी आवाज खो दी है. टीका लेने के बाद युवती की आवाज जाने से जिले के स्वास्थ्य महकमा में हड़कम्प मच गया. युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता का कई टेस्ट कराये गए, उसके बाद उसे मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच ( SKMCH ) रेफर कर दिया गया है.

केसरिया के लाला छपरा की रहने वाली छात्रा ममता कुमारी ने कोविड टीकाकरण ( Covid Vaccination In BIhar ) का सेकंड डोज लिया. टीका लेने के बाद ममता बेहोश हो गई, जिसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे सदर अस्पताल ( Sadar Hospital In Bihar ) रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद ममता को होश तो आ गया, लेकिन उसकी आवाज चली गई है. ममता ने बोलने की काफी कोशिश की, लेकिन उसके गले से आवाज नहीं निकल रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खतरा ज्यादा, एक्सपर्ट बता रहे हैं कैसे रहना है सुरक्षित

इधर, कोविड के सेकंड डोज लेने के बाद ममता के आवाज जाने के मामले में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरद चंद्र शर्मा ने बताया कि एक वायल में 10 डोज होता है. जिसे दस लोगों को दिया जाता है. जबकि उस वायल से टीका लेने वाले अन्य 9 लोग ठीक हैं. उन्होंने बताया कि ममता की सभी तरह की जांच करायी गई है. सभी जांच सही पाए गए हैं. डीआईओ को विश्वास है कि ममता की आवाज जल्द वापस आ जाएगी.

वहीं सिविल सर्जन डॉ. अंजनी सिंह ने बताया कि युवती को सेकंड डोज का वैक्सीन पड़ने से थोड़ा खून आया था, जिसे देखकर वह बेहोश हो गई थी. उसके बाद वह बोल नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के कारण ऐसा हो सकता है या नहीं, यह कहना मुश्किल है. सिविल सर्जन ने बताया कि युवती का हर तरह का जांच कराया गया है. चिकित्सीय जांच में कुछ कारण सामने नहीं आया है और उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-ओमीक्रोन संक्रमण: नेपाल से पटना आए 3 बस यात्री कोरोना संक्रमित, अभी तक नहीं हुई सहयात्रियों की ट्रेसिंग

बहरहाल, कोविड वैक्सीनेशन के बाद ममता कुमारी का आवाज गायब हो जाना अपने तरह का एक अलग मामला है. जिसके आवाज को वापस लाने का चिकित्सक प्रयास कर रहे हैं और चिकित्सकों को विश्वास है कि ममता की आवाज धीरे-धीरे वापस आ जाएगी, लेकिन इस मामले में सरकार को अपने खर्च पर ममता कुमारी के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की आवश्यकता है. ताकि वह एक बार फिर से अपने परिवार के लोगों को आवाज देकर बुला सके.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details