बिहार

bihar

पूर्वी चंपारण के 6 विधानसभा क्षेत्रों में कल होने वाले मतदान को लेकर भेजा जा रहा है EVM

By

Published : Nov 6, 2020, 4:23 PM IST

पूर्वी चंपारण के छह विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण में शनिवार को मतदान होना है. जिसकी तैयारियां चल रहीं हैं. जिले के सुगौली,रक्सौल,नरकटिया, मोतिहारी,चिरैया और ढाका विधानसभा क्षेत्रों में आखिरी चरण में मतदान होगा. इस चरण में कुल 17,81,681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर सभी बूथ पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है. जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 2569 बूथ हैं. सभी बूथ के लिए प्रतिनियुक्त पीसीसीपी मजिस्ट्रेट ईवीएम और वीवीपैट को प्राप्त कर अर्द्ध सैनिक बल के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचाने में जुटे हुए हैं.

छह विधानसभा क्षेत्रों में कल मतदान
तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐतिहात के सभी कदम उठाये जा रहे हैं. जिले के सुगौली,रक्सौल,नरकटिया,मोतिहारी,चिरैया और ढाका विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में मतदान होगा. तीसरे चरण में कुल 17,81,681 मतदाता वोट कास्ट करेंगे. इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 88 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है.

पूर्वी चंपारण के 6 विधानसभा क्षेत्रों में भेजा जा रहा EVM
सभी बूथ पर तैनात होंगे अर्द्ध सैनिक बलजिला प्रशासन के अनुसार सभी बूथ पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की जा रही है. इनके साथ जिला पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे. जिला से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकपोस्ट बनाये गए हैं. जहां हर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details