बिहार

bihar

Motihari Crime News: मोतिहारी में 10 लाख के चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से ला रहा था मादक पदार्थ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 11:00 PM IST

मोतिहारी में चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं. बरामद चरस की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है. दोनों तस्कर रक्सौल के रहने वाले है और नेपाल से चरस लेकर आ रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में दो चरस तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी में दो चरस तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी: बिहार केमोतिहारी में चरस बरामद हुई है. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र सेमर चौक की है. बरामद चरस की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद की गई. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सेमर चौक के पास वाहन जांच के दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से लगभग पांच किलो चरस बरामद की गई.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime : एक करोड़ का चरस-गांजा बरामद.. तीन नेपाली और दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी में चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार : पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान सफलता प्राप्त की है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नेपाल से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप आने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद एनएच किनारे के सभी थाना के अलर्ट करते हुए सघन वाहन जांच चलाने का निर्देश दिया. रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में रामगढ़वा पुलिस सेमर चौक के पास वाहन जांच कर रही थी.उसी दौरान दो लोग पुलिस को देख कर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा.

गिरफ्तार तस्कर रक्सौल के रहने वाले है. बरामद चार किलो नौ सौ ग्राम चरस का अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत लगभग 10 रुपया बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है.- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी

चार किलो नौ सौ ग्राम चरस बरामद: पुलिस ने दोनों की तलाशी ली गई तो चार किलो नौ सौ ग्राम चरस और छह सौ रुपया नगद बरामद की गई. दोनों गिरफ्तार तस्कर रक्सौल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार तस्करों में लालजी दास और केश्वर दास शामिल है.पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है,ताकि तस्करों को कहां डिलेवरी करनी थी. उसका पता लगाया जा सके. तस्कर नेपाल से चरस की खेप लेकर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details