बिहार

bihar

Motihari Crime News: ओसामा की बहन की ससुराल में मारपीट मामले में सीवान से एक व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2023, 6:32 PM IST

मोतिहारी में शहाबुद्दीन की बेटी की ससुराल में मारपीट और फायरिंग मामले में मोतिहारी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा समेत छह नामजद के अलावा कई अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. ओसामा का नाम आने से यह मामला हाईप्रोफाइल हो गया है. पढ़ें, पूरी खबर.

Motihari Crime News
Motihari Crime News

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में रानी कोठी में शहाबुद्दीन की बेटी की ससुराल में पत्थरबाजी, मारपीट और फायरिंग मामले में जिला पुलिस एक अपराधी को सिवान से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम इरशाद अली है. सिवान के बड़हिया थाना क्षेत्र स्थित महबूब छपरा का रहने वाला है. मोतिहारी पुलिस ने सीवान के पचरुखी, जीबी नगर, बड़हिया और नगर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की थी. हमला और फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने सीवान के आरंगजेब को पहले गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः Motihari News : 'शहाबुद्दीन का बेटा हूं.. मुझे पहचानते हो'.. मोतिहारी में ओसामा पर FIR, बहन के ससुराल में रंगदारी और मारपीट का आरोप

ओसामा के खिलाफ चल रही जांचः डीएसपी सदर आईपीएस राज ने बताया कि रानी कोठी में एक अगस्त को दो पट्टीदारों के बीच हुए जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी. पुलिस ने घटना स्थल से तीन गाड़ी और एक जेसीबी बरामद किया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 35 लोगों की पहचान की गई थी. साथ हीं 13 वाहन चिह्नित किए गए थे. चिह्नित वाहन सीवान, छपरा और गोपालगंज जिला के हैं. पूर्व सांसद शहाबुदद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब के संबंध में जांच चल रही है कि वह वहां था या नहीं.

क्या था मामलाः रानीकोठी में दो भाइयों इफ्तिखार अहमद और इम्तेयाज अहमद के बीच जमीन विवाद चल रहा है. एक अगस्त को इम्तेयाज अहमद का पुत्र फरहान मार्केट निर्माण का काम करा रहा था. इसी दौरान कई गाड़ियों में लोग पहुंचे और काम रोकने के लिए कहा. मना करने पर मारपीट की. घटना के बाद एक पक्ष के फरहान का कहना था कि उसके बड़े पापा इफ्तिखार अहमद के बेटे की शादी सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बेटी के साथ हुई है. बड़े पापा के कहने पर शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा अपने 50-60 लोगों के साथ पहुंचे और मारपीट के साथ फायरिंग की.

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर FIR: दो सहोदर भाईयों के जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब का नाम आने के बाद मामला हाईप्रोफाइल हो गया है. इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. एक पक्ष के सइद फरहान अहमद द्वारा दर्ज कराये गए प्राथमिकी में ओसामा समेत छह नामजद और कई अज्ञात को आरोपित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details