बिहार

bihar

Motihari Crime: साइबर फ्रॉड गिरोह का सरगना गिरफ्तार, फर्जी ऑनलाइन शाॅपिंग कंपनी के जरिए करता था ठगी

By

Published : Jul 30, 2023, 1:33 PM IST

मोतिहारी में साइबर फ्रॉड गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी फर्जी ऑनलाइन शाॅपिंग कंपनी के जरिए ठगी का काम करता था. उसके पास से कैश सहित कई चेकबुक और नेपाली सिम बरामद हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में साइबर अपराधी गिरफ्तारकिया गया है. गिरफ्तार शख्स साइबर फ्रॉड गिरोह का कुख्यात सरगना बताया जा रहा है. गिरफ्तार साइबर ठग के पास से नकद रुपया, कई सारे एटीएम, कुछ चेकबुक, पासबुक और नेपाली सिम बरामद हुआ है. साइबर फ्राॅड को पुलिस ने अरेराज ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस साइबर अपराधी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: साइबर अपराधियों ने की DM के खाते से फर्जी निकासी की कोशिश

वाहन जांच के दौरान हुई गिरफ्तारी : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान अरेराज ओपी क्षेत्र से साइबर फ्रॉड की गिरफ्तारी की है. पुलिस गिरफ्तार साइब फ्रॉड से पूछताछ कर रही है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन वाहन जांच चलाई जा रही थी. इसी दौरान अरेराज ओपी के भैरव स्थान के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. तब उसे खदेड़कर पकड़ा गया.

"गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से 58 हजार नकद, आठ एटीएम कार्ड, तीन पासबुक, पांच चेकबुक, तीन मोबाइल सेट, एक नेपाली सीम और वाहन का स्मार्टकार्ड बरामद किया गया. उससे पूछताछ की जा रही है." - रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज

फर्जी ऑनलाइन वेबसाइट से करता था ठगी : डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार फ्रॉड के गिरोह में चार अन्य युवक भी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड अरेराज के बहादुरपुर का रहने वाला सूरज कुमार है. उसने एक फर्जी ऑनलाइन कंपनी बना रखी है. उसका नाम एसएस कस्टम शाॅप रखा था. उस वेबसाइट से वह लोगों से ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर ठगी का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details