बिहार

bihar

मोतिहारी कांग्रेस में बगावत! महज दो सीटें मिलने से बढ़ी नाराजगी

By

Published : Oct 18, 2020, 8:24 AM IST

पार्टी के वरीय नेताओं ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह पर कार्यकर्ताओं को ठगने और धोखा देने का आरोप लगाया है. नेताओं ने कहा कि अखिलेश सिंह ना ही जात और ना ही समाज की राजनीति करते हैं. वे सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: जिला कांग्रेस में बगावती स्वर उठने लगे हैं. ये बगावत अल्पसंख्यकों और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के कारण शुरु हुई है. टिकट के बंटवारे से नाराज दर्जनों अल्पसंख्यक समाज के कार्यकर्त्ता शनिवार को कांग्रेस नेता मुमताज अहमद के घर पर पहुंचे और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह का राजनीतिक रुप से विरोध करने का निर्णय लिया.

अखिलेश सिंह करते हैं सिर्फ अपनी राजनीति
पार्टी के वरीय नेताओं ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह पर कार्यकर्ताओं को ठगने और धोखा देने का आरोप लगाया है. नेताओं ने कहा कि अखिलेश सिंह ना ही जात और ना ही समाज की राजनीति करते हैं. वे सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

अखिलेश सिंह का विरोध करेंगे कांग्रेस नेता
दरअसल, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 2004 के चुनाव में जीत दर्ज की थी और वह यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी थे. वहीं जिला कांग्रेस के नेता पूर्वी चंपारण में मात्र दो विधानसभा क्षेत्र पार्टी के हिस्से में आने से नाराज हैं. ऐसे में जिला कांग्रेस के नेताओं नेवर्तमान विधानसभा चुनाव के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश सिंह की हर राजनीतिक गतिविधियों का विरोध करने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details