बिहार

bihar

मोतिहारी में CM नीतीश ने डिजिटल माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं से किया संवाद

By

Published : Jun 7, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 3:19 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने रविवार से राज्य के सभी जिला के जदयू कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद शुरु किया है. पहले चरण में सीएम ने सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और पूर्वी चंपारण जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

वर्चुअल सम्मेलन
वर्चुअल सम्मेलन

मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार से राज्य के सभी 38 जिलो के बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करना शुरु किया है. कोरोना संकट के कारण मुख्यमंत्री डिजिटल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए ऐप का सहारा ले रहे हैं. सीएम ने पहले चरण में रविवार को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और पूर्वी चंपारण जिले के कार्यकर्ताओं से संवाद किया है. पूर्वी चंपारण जिले के सभी जदयू कार्यकर्ता मोबाईल और लैपटॉप के माध्यम से सीएम का संवाद सुन रहे थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएम ने कोरोना से लोगों को जागरुक करने का दिया निर्देश
वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन में युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल कुमार शाह अपने आवास पर सीएम के साथ मोबाईल और लैपटॉप के माध्यम से जुड़े हुए थे. सीएम का संवाद खत्म होने पर विशाल शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करने की बात कही है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान सरकार के किए गए कार्यों को जनता के बीच ले जाने का निर्देश सीएम ने दिया है. वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन को जदयू नेता आरसीपी सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.

वर्चुअल सम्मेलन से जुड़े युवा जदयू जिलाध्यक्ष

अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित
बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है. साथ ही चुनाव आयोग भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. लिहाजा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रविवार को जदयू की चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर दी है.

Last Updated :Jun 11, 2020, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details