बिहार

bihar

मोतिहारी: गंडक नदी का बढ़ रहा जलस्तर, चंपारण का टूटा तटबंध

By

Published : Jul 24, 2020, 9:02 AM IST

मोतिहारी में संग्रामपुर प्रखंड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के पास बना तटबंध गंडक नदी में बढ़ रहे जलस्तर के दबाव के कारण टूट गया. जिस कारण लोग उंचे स्थान पर पलायन कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

Gandak river
Gandak riverGandak river

मोतिहारीःसंग्रामपुर प्रखंड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला में तटबंध टूट गया है. बांंध लगभग 10 फीट चौड़ाई में टूटा हुआ है. जिस कारण लोग उंचे स्थान पर पलायन कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.

चंपारण का टूटा तटबंध
वहीं बाढ़ का पानी एसएच-74 पर भी चढ़ रहा है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का उपाय कर रहे हैं.

गंडक नदी का बढ़ा जलस्तर

बिहार में बाढ़ का कहर
गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. तो वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर समाया हुआ है.

पानी का बहाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details