बिहार

bihar

मोतिहारी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Aug 14, 2021, 5:19 AM IST

समस्तीपुर जोन के कई रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. समस्तीपुर मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त अरविंद कुमार लाल सभी मुख्य रेलवे स्टेशन के सुरक्षा का मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट (Darbhanga Blast) के बाद हाई अलर्ट पर चल रहे समस्तीपुर जोन के कई रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. समस्तीपुर (Samastipur) मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त अरविंद कुमार लाल सभी मुख्य रेलवे स्टेशन के सुरक्षा का मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी क्रम में वह बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन (Bapudham Motihari Railway Station) पहुंचे.

यह भी पढ़ें- Sasaram News: अचानक आधी रात को आ धमके SP, कई पुलिसकर्मी सकपकाए

मंडल सुरक्षा आयुक्त ने बापूधाम रेलवे स्टेशन के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कई निर्देश दिए. मंडल आयुक्त के निर्देशन में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान भी चलाया.

देखें वीडियो

रेलवे के समस्तीपुर मंडल के सुरक्षा आयुक्त अरविंद कुमार लाल ने बताया कि दरभंगा स्टेशन पर हुए ब्लास्ट की घटना के बाद इस जोन के रेलवे स्टेशन के सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किया गया था और निगरानी बढ़ा दी गई थी. इसके बावजूद स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी ट्रेन और यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बापूधाम रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के कमांडर अर्जुन कुमार यादव और जीआरपी प्रभारी शशि कपूर के नेतृत्व में जवानों का सघन जांच अभियान जारी है. मेटल डिटेक्टर से सभी ट्रेन और यात्रियों की जांच की जा रही है. प्लेटफॉर्म पर हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. पार्सल में आने और भेजे जाने वाले सामानों की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पटना के खतरनाक घाटों पर तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी, CM नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details