बिहार

bihar

मोतिहारी में सेंट्रल बैंक के CSP से 5 लाख की लूट, अपराधी फरार

By

Published : Aug 13, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 2:43 PM IST

मोतिहारी में सेंट्रल बैंक के सीएसपी से 5 लाख की लूट की गई है. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में लूट की बड़ी घटना (5 Lakh Looted From CSP Of Central Bank In Motihari) को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक के सीएसपी से दिन दहाड़े 5 लाख की लूट की गई. घटना कोटवा थाना क्षेत्र (Kotwa police station) के गढ़वा खजुरिया इलाके की है. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:बांका के भागलपुर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में डकैती, 18 लाख लूटकर कार से लुटेरे फरार

घटनास्थल से दो कारतूस बरामदःबताया जाता है कि सीएसपी संचालक मुन्ना साह बैंक से पैसा निकालकर अपने शाखा पर पहुंचा था. कुछ ग्राहक भी सीएसपी में पहुंचे थे. उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी आए और सीएसपी संचालक मुन्ना साह को कस्टडी में लेकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. साथ ही सीएसपी में रखे टेबल के दराज को भी खंगाला. अपराधियों ने सीएसपी से कुल 5 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए और दो राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले.

"बैंक से पैसा निकालकर शाखा पर पहुंचे थे, उसी समय दो लोग आए और रुपयों से भरा बैग छीन लिया. अपराधियों ने फायरिंग भी किया, चार लोग थे. लूटपाट मचाई और फिर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए"- मुन्ना साह, सीएसपी संचालक

मामले की जांच में जुटी पुलिसःवहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद हुआ है. कोटवा थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी लूट की घटना हुई है. जिसकी छानबीन की जा रही है. कोटवा के गढ़वा खजुरिया चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें:'ट्रेन में डंडामार लूट गिरोह' का भंडाफोड़, वैशाली में 21 नवंबर को छात्रा से लूट की बात कबूली

Last Updated : Aug 13, 2022, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details