बिहार

bihar

मोतिहारी में 4 बच्चों की पोखर में डूबने से हुई मौत

By

Published : Jun 7, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 11:00 PM IST

जानकारी के मुताबिक राजोपुर के नरहा शिवमंदिर के पास क पोखर में कुछ बच्चे नहा रहे थे. इसी दौरान 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

Motihari
Motihari

मोतिहारी: जिले के राजोपुर के पोखर में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि पोखर में नहाने के दौरान ये बड़ा हादसा हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़

बताया जाता है कि राजेपुर थाना क्षेत्र के नरहा शिवमंदिर के निकट पोखर में रविवार के दोपहर में चार बच्चें नहाने गए थे. इसी दौरान चारों बच्चों की पोखर के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बच्चों की मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया. मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डूबने से मौत

डूबने से 4 बच्चों की मौत
बताया जाता है कि मृत सभी बच्चे राजेपुर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव के रहने वाले थे. मृतकों में दस वर्षीय आकाश कुमार, रवि किशन कुमार, गोलू कुमार और नौ वर्षीय कन्हाई कुमार हैं. परिजन के अनुसार सभी बच्चे आपस में दोस्त थे और दोपहर में चारों पोखर पर नहाने करने गए थे.

Last Updated :Jun 7, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details